नई दिल्ली: AIBA पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 26 अक्टूबर से छह नवंबर तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित की जाएगी. इस आयोजन की देखरेख सर्बिया के राष्ट्रपति श्री अलेक्जेंडर वुचिच करेंगे, जो स्थानीय आयोजन समिति (LOC) के प्रमुख हैं.
तारीखों की पुष्टि होने के बाद AIBA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कोविड-19 के समय चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद मुक्केबाजी का विकास जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है.
क्रेमलेव ने कहा, "हमें इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान एकजुट होना चाहिए और अपने एथलीटों को उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका देना चाहिए. एआईबीए पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप अपनी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए दुनिया भर के मुक्केबाजों के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए हमारे दृढ़ संकल्प को दिखाएगी. हमें पूरा विश्वास है कि इस वर्ष में कोविड-19 उपायों के हमारे सफल कार्यान्वयन को देखते हुए, टूर्नामेंट को सुरक्षित रूप से संचालित किया जाएगा."
AIBA पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन पिछली बार 2019 में रूस में किया गया था.