नई दिल्ली: मौजूदा अध्यक्ष अजय सिंह बुधवार को एक बार फिर से भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष चुने गए. अजय सिंह और उनकी टीम ने आशीष शेलार को 37-27 मतों के अंतर से हराया. सिंह ने साथ ही सचिव और कोषाध्यक्ष का पद भी हासिल किया.
एआईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने भी सिंह को बधाई दी और दोनों ने सोमवार को चुनावों के बाद एक कॉन्फ्रेंस कॉल में आपसी सहयोग के बारे में बात की.
-
Ajay Singh is re-elected as BFI @BFI_official
— AIBA (@AIBA_Boxing) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
President in front of AIBA observer 🥊🇮🇳https://t.co/NwDzrtHSi2#AIBA #AIBA_NF #boxing #India pic.twitter.com/NkVvKqKrtq
">Ajay Singh is re-elected as BFI @BFI_official
— AIBA (@AIBA_Boxing) February 3, 2021
President in front of AIBA observer 🥊🇮🇳https://t.co/NwDzrtHSi2#AIBA #AIBA_NF #boxing #India pic.twitter.com/NkVvKqKrtqAjay Singh is re-elected as BFI @BFI_official
— AIBA (@AIBA_Boxing) February 3, 2021
President in front of AIBA observer 🥊🇮🇳https://t.co/NwDzrtHSi2#AIBA #AIBA_NF #boxing #India pic.twitter.com/NkVvKqKrtq
इन चुनावों में मौजूदा अध्यक्ष अजय सिंह को फिर से इस पद पर चुना गया. जायेत्सेव ने एआईबीए के बयान में कहा, ''चुनाव लोकतांत्रिक और सुशासन के सिद्वांतों के अनुसार कराये गये. इनमें पूर्ण पारदर्शिता बरती गयी तथा गुप्त मतदान उम्मीद्वार के प्रतिनिधियों के अलावा एआईबीए और भारतीय राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी में किया गया.''
गुरुग्राम के एक होटल में आयोजित किए गये चुनावों में अजय सिंह ने 37-27 से जीत दर्ज की. असम के हेमंत कुमार कालिता को महासचिव चुना गया.