ETV Bharat / sports

इस्तवान कोवाक्स अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के महासचिव चुने गए - इस्तवान कोवाक्स

दो बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक विजेता इस्तवान कोवाक्स को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (आईबा) का महासचिव चुना गया है.

Olympic champion former boxer Istvan Kovacs
Olympic champion former boxer Istvan Kovacs
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सोमवार को हुई वीडियो कांफ्रेंस द्वारा बैठक में ये फैसला लिया गया. कोवाक्स इस सप्ताह महासचिव का पद संभालेंगे.

आईबा के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा, "हमने फैसला किया है कि मुक्केबाजों को मौका दिया जाना चाहिए। वे अपनी पूरी जिंदगी बॉक्सिंग को देते हैं और अंदर तक चीजों को समझते हैं. उन्हें पता होता है कि कैसे खेल को विकसित करना है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कोवाक्स को संघ का महासचिव चुना है. मुझे यकीन है कि वह अपने पद पर रहते हुए एक नया आयाम स्थापित करेंगे."

AIBA
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (आईबा)

कोवाक्स ने कहा, "आईबा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने जो भरोसा मुझ पर जताया है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं. संघ का महासचिव बनना और अध्यक्ष क्रेमलेव के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हम सभी चाहते हैं कि बॉक्सिंग को विकसित किया जाएगा जिससे हमारे एथलीट्स और कोच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हर स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. संघ की नई लीडरशीप सही दिशा में है."

कोवाक्स 50 वर्ष के हैं और हंगरी के रहने वाले हैं. उन्होंने अटलांटा ओलंपिक 1996 में बैंथमवेट में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने अपने एमेच्योर करियर में 282 जीत दर्ज की जबकि केवल 14 अवसरों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 1991 और 1997 में विश्व खिताब भी जीता था.

ये भी पढ़ें- Exclusive : दबाव नहीं है लेकिन देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है - अमित पंघाल

बाद में वो पेशेवर मुक्केबाज बन गए थे और उन्होंने 2001 में डब्ल्यूबीओ फीदरवेट विश्व खिताब जीता था. पेशेवर सर्किट में उन्होंने 22 जीत हासिल की और केवल एक बार उन्हें हार झेलनी पड़ी थी.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सोमवार को हुई वीडियो कांफ्रेंस द्वारा बैठक में ये फैसला लिया गया. कोवाक्स इस सप्ताह महासचिव का पद संभालेंगे.

आईबा के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा, "हमने फैसला किया है कि मुक्केबाजों को मौका दिया जाना चाहिए। वे अपनी पूरी जिंदगी बॉक्सिंग को देते हैं और अंदर तक चीजों को समझते हैं. उन्हें पता होता है कि कैसे खेल को विकसित करना है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कोवाक्स को संघ का महासचिव चुना है. मुझे यकीन है कि वह अपने पद पर रहते हुए एक नया आयाम स्थापित करेंगे."

AIBA
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (आईबा)

कोवाक्स ने कहा, "आईबा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने जो भरोसा मुझ पर जताया है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं. संघ का महासचिव बनना और अध्यक्ष क्रेमलेव के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हम सभी चाहते हैं कि बॉक्सिंग को विकसित किया जाएगा जिससे हमारे एथलीट्स और कोच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हर स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. संघ की नई लीडरशीप सही दिशा में है."

कोवाक्स 50 वर्ष के हैं और हंगरी के रहने वाले हैं. उन्होंने अटलांटा ओलंपिक 1996 में बैंथमवेट में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने अपने एमेच्योर करियर में 282 जीत दर्ज की जबकि केवल 14 अवसरों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 1991 और 1997 में विश्व खिताब भी जीता था.

ये भी पढ़ें- Exclusive : दबाव नहीं है लेकिन देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है - अमित पंघाल

बाद में वो पेशेवर मुक्केबाज बन गए थे और उन्होंने 2001 में डब्ल्यूबीओ फीदरवेट विश्व खिताब जीता था. पेशेवर सर्किट में उन्होंने 22 जीत हासिल की और केवल एक बार उन्हें हार झेलनी पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.