दोहा : स्पेन के ओरलांडो ओर्टेगा को उनकी टीम द्वारा अपील करने के बाद विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक दे दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रेस बुधवार को हुई थी लेकिन गुरुवार को ज्यूरी ने अपील को मानते हुए स्पेनिश खिलाड़ी को कांस्य पदक दिया.
आईएएएफ ने एक बयान में कहा, "स्पेन की टीम ने दूसरी अपील दाखिल करते हुए कहा था कि उनकी टीम के खिलाड़ी ओटरेगा को जमैका के ओमार मैक्लोड द्वारा रोकने का प्रयास किया जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए. वह उस समय तीसरे स्थान पर थे लेकिन इसके बाद वह पिछड़ गए, जिससे उनका वापसी करना मुश्किल हो गया."
यह भी पढ़ें- 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज बाएं हाथ के गेंदबाज बने रविंद्र जडेजा
स्पेन की टीम ने अपनी अपील में कहा था कि उनके खिलाड़ी की घटना के वक्त हुई स्थिति को देखते हुए कांस्य पदक सौंपा जाए.