ETV Bharat / sports

World Championships : अपील के बाद स्पेन के ओरलांडो ओर्टेगा को मिला कांस्य पदक

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 6:59 PM IST

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 110 मीटर बाधा दौड़ में ओरलांडो ओर्टेगा को अपील के बाद कांस्य पदक दिया गया है.

orlando ortega

दोहा : स्पेन के ओरलांडो ओर्टेगा को उनकी टीम द्वारा अपील करने के बाद विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक दे दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रेस बुधवार को हुई थी लेकिन गुरुवार को ज्यूरी ने अपील को मानते हुए स्पेनिश खिलाड़ी को कांस्य पदक दिया.

आईएएएफ ने एक बयान में कहा, "स्पेन की टीम ने दूसरी अपील दाखिल करते हुए कहा था कि उनकी टीम के खिलाड़ी ओटरेगा को जमैका के ओमार मैक्लोड द्वारा रोकने का प्रयास किया जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए. वह उस समय तीसरे स्थान पर थे लेकिन इसके बाद वह पिछड़ गए, जिससे उनका वापसी करना मुश्किल हो गया."

ओरलांडो ओर्टेगा
ओरलांडो ओर्टेगा
उन्होंने कहा,"ज्यूरी ने इस मामले को दोबारा देखा और माना कि मैक्लोड ने उनके रास्ते में बाधा डाली जिससे स्पेनिश खिलाड़ी को परेशानी हुई. ज्यूरी ने अपील को मंजूर कर लिया और स्पेन के खिलाड़ी ओर्टेगा को कांस्य पदक सौंपा."

यह भी पढ़ें- 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज बाएं हाथ के गेंदबाज बने रविंद्र जडेजा

स्पेन की टीम ने अपनी अपील में कहा था कि उनके खिलाड़ी की घटना के वक्त हुई स्थिति को देखते हुए कांस्य पदक सौंपा जाए.

दोहा : स्पेन के ओरलांडो ओर्टेगा को उनकी टीम द्वारा अपील करने के बाद विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक दे दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रेस बुधवार को हुई थी लेकिन गुरुवार को ज्यूरी ने अपील को मानते हुए स्पेनिश खिलाड़ी को कांस्य पदक दिया.

आईएएएफ ने एक बयान में कहा, "स्पेन की टीम ने दूसरी अपील दाखिल करते हुए कहा था कि उनकी टीम के खिलाड़ी ओटरेगा को जमैका के ओमार मैक्लोड द्वारा रोकने का प्रयास किया जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए. वह उस समय तीसरे स्थान पर थे लेकिन इसके बाद वह पिछड़ गए, जिससे उनका वापसी करना मुश्किल हो गया."

ओरलांडो ओर्टेगा
ओरलांडो ओर्टेगा
उन्होंने कहा,"ज्यूरी ने इस मामले को दोबारा देखा और माना कि मैक्लोड ने उनके रास्ते में बाधा डाली जिससे स्पेनिश खिलाड़ी को परेशानी हुई. ज्यूरी ने अपील को मंजूर कर लिया और स्पेन के खिलाड़ी ओर्टेगा को कांस्य पदक सौंपा."

यह भी पढ़ें- 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज बाएं हाथ के गेंदबाज बने रविंद्र जडेजा

स्पेन की टीम ने अपनी अपील में कहा था कि उनके खिलाड़ी की घटना के वक्त हुई स्थिति को देखते हुए कांस्य पदक सौंपा जाए.

Intro:Body:

World Championships : अपील के बाद स्पेन के ओरलांडो ओर्टेगा को मिला कांस्य पदक





दोहा : स्पेन के ओरलांडो ओर्टेगा को उनकी टीम द्वारा अपील करने के बाद विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक दे दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रेस बुधवार को हुई थी लेकिन गुरुवार को ज्यूरी ने अपील को मानते हुए स्पेनिश खिलाड़ी को कांस्य पदक दिया.

आईएएएफ ने एक बयान में कहा, "स्पेन की टीम ने दूसरी अपील दाखिल करते हुए कहा था कि उनकी टीम के खिलाड़ी ओटरेगा को जमैका के ओमार मैक्लोड द्वारा रोकने का प्रयास किया जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए. वह उस समय तीसरे स्थान पर थे लेकिन इसके बाद वह पिछड़ गए, जिससे उनका वापसी करना मुश्किल हो गया."

उन्होंने कहा,"ज्यूरी ने इस मामले को दोबारा देखा और माना कि मैक्लोड ने उनके रास्ते में बाधा डाली जिससे स्पेनिश खिलाड़ी को परेशानी हुई. ज्यूरी ने अपील को मंजूर कर लिया और स्पेन के खिलाड़ी ओर्टेगा को कांस्य पदक सौंपा."

स्पेन की टीम ने अपनी अपील में कहा था कि उनके खिलाड़ी की घटना के वक्त हुई स्थिति को देखते हुए कांस्य पदक सौंपा जाए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.