नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने गुरबचन सिंह रंधावा को मंगलवार को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया.
रंधावा के अलावा ओलंपियन और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पीटी ऊषा को जूनियरों के लिए चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. AFI के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने कहा, "AFI को गर्व है कि उसके पास इतने महान एथलीट हैं, जो हमेशा से निर्णय लेने में महासंघ की मदद करने के इच्छुक रहते हैं. चयन समिति में सभी सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है."
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 66 रन से हराया, डेब्यू पर चमके प्रसिद्ध कृष्णा
चयन समितियां :
सीनियर्स: जी.एस. रंधावा (अध्यक्ष), बहादुर सिंह, बहादुर सिंह सग्गू, उदय प्रभु, प्रवीण जॉली, ज्योतिर्मयी सिकंदर, कृष्णा पूनिया, और गोपाल सैनी (सदस्य)
जूनियर्स: पी.टी. उषा (चेयरपर्सन), सोमा बिस्वास, आनंद मेनोज, सतबीर सिंह, संदीप सरकारिया, सुनीता रानी, रमा चंद्रन, जोसेफ अब्राहम, हरवंत कौर, एम.डी. वलसामा, कमल अली खान (सदस्य)