नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक आयोजित समारोह में दिल्ली के 307 खिलाड़ियों के बीच 7.48 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है. समारोह में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ओलिंपिक विजेता सुशील कुमार मौजूद रहे.
उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को यह राशि देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रशिक्षण के साथ ही उनके अच्छे पोषण का भी ध्यान रख रही है. पिछले 3 सालों से दिल्ली 'स्कूल गेम्स' में प्रथम स्थान पर कायम है. यही कारण रहा है कि केंद्र सरकार के नीति आयोग ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देश में सबसे अव्वल बताया है. यह पूरी दिल्ली के लिए गर्व की बात है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य सरकारें मेडल लाने के बाद खिलाड़ियों पर ध्यान देती हैं, जबकि दिल्ली सरकार अपने होनहार खिलाड़ियों के संघर्ष के समय उनकी जरूरतों को पूरा कर उन्हें मेडल जीतने लायक बनाने में मदद करती हैं.
-
It's a matter of pride for Delhi that our govt schools have been ranked top in country in NITI Ayog's NAS report attributing landmark transformation of the govt school system.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Govt school transformation helped Delhi get highest NAS score Hindustan Times https://t.co/ogk7ptVTHx
">It's a matter of pride for Delhi that our govt schools have been ranked top in country in NITI Ayog's NAS report attributing landmark transformation of the govt school system.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 20, 2021
Govt school transformation helped Delhi get highest NAS score Hindustan Times https://t.co/ogk7ptVTHxIt's a matter of pride for Delhi that our govt schools have been ranked top in country in NITI Ayog's NAS report attributing landmark transformation of the govt school system.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 20, 2021
Govt school transformation helped Delhi get highest NAS score Hindustan Times https://t.co/ogk7ptVTHx
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार अंडर-14 के खिलाड़ियों को 2 लाख रुपये तथा अंडर-17 के खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है. अंडर-17 के बाद खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सालाना 16 लाख रुपए की आर्थिक मदद करती है.
शेलार ने नामांकन भरा, कहा 70 प्रतिशत मतों से BFI चुनाव जीतूंगा
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने राज्य स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के खिलाड़ियों के लिए 'प्ले एंड प्रोग्रेस' योजना चला रखी है. इसमें गुरुवार को अंडर-14 से अंडर-17 तक के खिलाड़ियों को 2 से 3 लाख रुपये तक की प्रोत्साहित राशि दी गई.
इस योजना के तहत क्रिकेट, बैडमिंटन, जूडो, टेनिस व कबड्डी सहित 18 खेलों के खिलाड़ियों को लाभ दिया जाता है. वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत 357 स्कूली खिलाड़ियों को 8.72 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी गई थी.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के मुताबिक दिल्ली को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में वर्ष 2017-18 में 508 गोल्ड, 303 सिल्वर, 273 ब्रॉन्ज, कुल 1084 पदक मिले. वर्ष 2018-19 में 484 गोल्ड, 306 सिल्वर, 286 ब्रॉन्ज, कुल 1076 पदक मिले. वर्ष 2019-20 में 408 गोल्ड, 285 सिल्वर, 302 ब्रॉन्ज, कुल 995 पदक मिले. साथ ही, 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020' थर्ड एडिशन में दिल्ली के खिलाड़ियों ने 39 गोल्ड, 36 सिल्वर, 47 ब्रॉन्ज मैडल लाए.