ETV Bharat / sports

Asian Kho Kho Championship : पुरुष-महिला टीमें बनीं चैंपियन - अक्षय भांगरे

Asian Kho Kho Championship : असम में चल रही एशियाई खो-खो चैंपयनशिप का समापन हो गया है. चैंपियनशिप में बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और भारत की 16 टीमों ( पुरुष और महिला) ने भाग लिया था.

4th Asian Kho Kho Championship concludes, Indian men, women emerge champions
4th Asian Kho Kho Championship
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 1:02 PM IST

तमुलपुर : भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने गुरुवार को असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के बक्सा जिले के तमुलपुर में आयोजित चौथी एशियाई खो खो चैंपियनशिप जीत ली है. भारतीय पुरुषों ने फाइनल में नेपाल को 6 अंकों और पारी से रौंदा. वहीं भारतीय महिलाओं ने भी नेपाल की महिलाओं की टीम को 33 अंकों और पारी से मात दी.

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 45 अंकों से हराया था. वहीं नेपाल ने बांग्लादेश को 12 अंकों से हराया. नेपाल ने 1.5 मिनट शेष रहते मैच जीता. भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 49 अंकों और पारी से रौंदा. वहीं नेपाल की महिला टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 59 अंक और पारी से हराया. चैंपियनशिप के महिला वर्ग में श्रीलंका और बांग्लादेश संयुक्त रुप से तीसरा स्थान पर रहे.

भारतीय टीम के कैप्टन अक्षय भांगरे ( Akshay Bhangre ) ने कहा, 'चैंपियनशिप को जीतकर बेहद उत्साहित हैं. भारतीय होने के नाते खो-खो का चैंपियन बनना गर्व की बात है. क्योंकि इस खेल की शुरुआत भारत में हुई. यह देखकर भी खुशी हुई कि इसमें भाग लेने वाले देश भी अच्छे से खो-खो खेलते हैं. भांगरे ने टूर्नामेंट में टीम का समर्थन करने के लिए तमुलपुर के लोगों का भी धन्यवाद किया. अक्षय ने कहा, 'यहां का माहौल शानदार था.

दर्शकों ने टीम को सपोर्ट किया जिसने खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल के लिए प्रेरित किया. टूर्नामेंट में महिला टीम का नेतृत्व करने वाली रंजना सरानिया को समापन समारोह में सम्मानित किया गया. इस आयोजन में लगभग 500 खिलाड़ी और अधिकारी ने भाग लिया. खो-खो के ये मैच मैट पर खेले गए थे. चैंपियनशिप में अस्थायी इनडोर स्टेडियम बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें- मेरा लक्ष्य जम्मू और कश्मीर में खो-खो खेल का विकास करना है : उमर अहमद

तमुलपुर : भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने गुरुवार को असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के बक्सा जिले के तमुलपुर में आयोजित चौथी एशियाई खो खो चैंपियनशिप जीत ली है. भारतीय पुरुषों ने फाइनल में नेपाल को 6 अंकों और पारी से रौंदा. वहीं भारतीय महिलाओं ने भी नेपाल की महिलाओं की टीम को 33 अंकों और पारी से मात दी.

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 45 अंकों से हराया था. वहीं नेपाल ने बांग्लादेश को 12 अंकों से हराया. नेपाल ने 1.5 मिनट शेष रहते मैच जीता. भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 49 अंकों और पारी से रौंदा. वहीं नेपाल की महिला टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 59 अंक और पारी से हराया. चैंपियनशिप के महिला वर्ग में श्रीलंका और बांग्लादेश संयुक्त रुप से तीसरा स्थान पर रहे.

भारतीय टीम के कैप्टन अक्षय भांगरे ( Akshay Bhangre ) ने कहा, 'चैंपियनशिप को जीतकर बेहद उत्साहित हैं. भारतीय होने के नाते खो-खो का चैंपियन बनना गर्व की बात है. क्योंकि इस खेल की शुरुआत भारत में हुई. यह देखकर भी खुशी हुई कि इसमें भाग लेने वाले देश भी अच्छे से खो-खो खेलते हैं. भांगरे ने टूर्नामेंट में टीम का समर्थन करने के लिए तमुलपुर के लोगों का भी धन्यवाद किया. अक्षय ने कहा, 'यहां का माहौल शानदार था.

दर्शकों ने टीम को सपोर्ट किया जिसने खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल के लिए प्रेरित किया. टूर्नामेंट में महिला टीम का नेतृत्व करने वाली रंजना सरानिया को समापन समारोह में सम्मानित किया गया. इस आयोजन में लगभग 500 खिलाड़ी और अधिकारी ने भाग लिया. खो-खो के ये मैच मैट पर खेले गए थे. चैंपियनशिप में अस्थायी इनडोर स्टेडियम बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें- मेरा लक्ष्य जम्मू और कश्मीर में खो-खो खेल का विकास करना है : उमर अहमद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.