जकार्ता: इंडोनेशिया में अगले महीने होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 27 देशों के करीब 300 मुक्केबाज हिस्सा लेंगे.
इंडोनेशियाई एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के प्रमुख जाहनी ने कहा कि भारत, चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, इराक, थाईलैंड और फिलिपींस समेत कुल 27 देश इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित जाहनी ने बताया कि 23वां इंडोनेशियन प्रेसिडेंट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 22 से 29 जुलाई तक उत्तरी नूसा तेनगारा प्रांत के लाबूआन बाजो में खेला जाएगा.
अधिकारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन अभी भी चालू हैं इसलिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ सकती है.