ETV Bharat / sports

बारामूला के दानिश मंजूर फिट इंडिया मूवमेंट के एंबेसडर नियुक्त

दानिश मंजूर (Danish Manzoor) ताइक्वांडो में आधिकारिक जूनियर नेशनल के लिए क्वालीफाई करने वाले उत्तरी कश्मीर के पहले व्यक्ति थे. यह अभी भी एक रिकॉर्ड है.

Baramulla boy ambassdor for fit india movement  दानिश मंजूर फिट इंडिया मूवमेंट के एंबेसडर  दानिश मंजूर  Danish Manzoor
Danish Manzoor
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 8:14 PM IST

बारामूला : ओलंपिक खेलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रहे 25 साल के दानिश मंजूर (Danish Manzoor) को फिट इंडिया का एंबेसडर नियुक्त किया गया है. वह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलशन अबाद कॉलोनी के रहने वाले हैं. दानिश ने पहले भी कई बार कश्मीर का नाम रौशन किया है.

दानिश मंजूर 12 से 15 अगस्त तक आयोजित ओलंपिक-रैंकिंग ताइक्वांडो इवेंट में हिस्सा लेने इजराइली शहर रमला पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. साल 2021 में दानिश ने पंजाब के रोपड़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल: प्रणय पर प्रणीत की जीत से तेलंगाना ने केरल को हराकर बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

अपने नौ साल के ताइक्वांडो करियर में दानिश ने न केवल कई पदक जीते हैं, बल्कि वे औरंगाबाद के खेल प्राधिकरण में आयोजित एशियाई इंडोर गेम्स ट्रायल में भाग लेने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी हैं. दानिश मंजूर शुरू से ही अपने खेल में शानदार रहे हैं और अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

वह ताइक्वांडो में आधिकारिक जूनियर नेशनल के लिए क्वालीफाई करने वाले उत्तरी कश्मीर के पहले व्यक्ति थे. यह अभी भी एक रिकॉर्ड है. दानिश ने साल 2013 में आधिकारिक नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया और पुडुचेरी में आयोजित जूनियर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया, उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दानिश अभी मास्टर अतुल पंगोत्रा (Master Atul Pangotra) के अंडर ट्रेनिंग ले रहे है और 2024 ओलंपिक के लिए खुद को तैयार कर रहें है.

बारामूला : ओलंपिक खेलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रहे 25 साल के दानिश मंजूर (Danish Manzoor) को फिट इंडिया का एंबेसडर नियुक्त किया गया है. वह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलशन अबाद कॉलोनी के रहने वाले हैं. दानिश ने पहले भी कई बार कश्मीर का नाम रौशन किया है.

दानिश मंजूर 12 से 15 अगस्त तक आयोजित ओलंपिक-रैंकिंग ताइक्वांडो इवेंट में हिस्सा लेने इजराइली शहर रमला पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. साल 2021 में दानिश ने पंजाब के रोपड़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल: प्रणय पर प्रणीत की जीत से तेलंगाना ने केरल को हराकर बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

अपने नौ साल के ताइक्वांडो करियर में दानिश ने न केवल कई पदक जीते हैं, बल्कि वे औरंगाबाद के खेल प्राधिकरण में आयोजित एशियाई इंडोर गेम्स ट्रायल में भाग लेने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी हैं. दानिश मंजूर शुरू से ही अपने खेल में शानदार रहे हैं और अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

वह ताइक्वांडो में आधिकारिक जूनियर नेशनल के लिए क्वालीफाई करने वाले उत्तरी कश्मीर के पहले व्यक्ति थे. यह अभी भी एक रिकॉर्ड है. दानिश ने साल 2013 में आधिकारिक नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया और पुडुचेरी में आयोजित जूनियर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया, उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दानिश अभी मास्टर अतुल पंगोत्रा (Master Atul Pangotra) के अंडर ट्रेनिंग ले रहे है और 2024 ओलंपिक के लिए खुद को तैयार कर रहें है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.