लंदन: लंदन मैराथन के आयोजकों ने कहा कि उनको आशा है कि इस बार 50,000 धावक 2021 की दौड़ में जगह बना सकते हैं, वहीं 50,000 के आसपास और धावक अपने पसंद के स्थान से इवेंट में वर्चुअली जुड़ सकते हैं.
ये भी पढ़े: बाक ने दिया आश्वाशन, तय समय पर ही होगा ओलंपिक का आयोजन
2021 लंदन मैराथन को 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.
कोरोनोवायरस महामारी के कारण पिछले साल लंदन मैराथन को अप्रैल से अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और फिर उसे एक वर्चुअल इवेंट में बदल दिया गया था, जहां अधिकांश प्रतिभागियों ने घर से दूरी को पूरा किया.
ये भी पढ़े: स्टीफन करी ने कमला हैरिस को भेंट की गोल्डन स्टेट वॉरियर्स की जर्सी, देखिए VIDEO
वहीं इस साल भी कोरोना वायरस का कहर जारी है ऐसे में आयोजकों ने वर्चुअल इवेंट के साथ इसके आयोजन की घोषणा की है.