ETV Bharat / sports

Tata Mumbai Marathon 2023 : दो साल बाद दौड़े मुंबईकरों का जोश हाई - मुंबई मैराथन 2023

टाटा मुंबई मैराथन 2023 का आयोजन किया गया. जनजागृति के लिए रनिंग इवेंट पिछले कुछ सालों में एक अच्छा मंच बन गया है. इसका आयोजन करीब दो सालों बाद किया गया है. 55 हजार से ज्यादा धावकों ने इस इवेंट में अपना दमखम दिखाया है.

Tata Mumbai Marathon 2023
टाटा मुंबई मैराथन 2023
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Jan 15, 2023, 11:44 AM IST

मैराथन 2023 में मुंबईकरों ने दिखाया जज्बा

मुंबई: 18वीं टाटा मुंबई मैराथन 2023 का रविवार को आयोजन किया गया. इसमें एलीट फुल मैराथन इंडियंस के विजेता गोपी थोनाकल ने अपनी दौड़ 2 घंटे 16 मिनट 41 सेकेंड में पूरी कर पहला स्थान हासिला किया. मान सिंह 2 घंटे 16 मिनट 58 सेकेंड में मैराथन को पूरा कर दूसरे नंबर पर आए. वहीं, कालिदास हीरावे ने 2 घंटे 19 मिनट 54 सेकेंड में दौड़ को पूरा किया और तीसरे स्थान प्राप्त किया. टाटा मुंबई एलीट फुल मैराथन मेन्स ग्रुप विनर रहे इथोपिया के Haile Lemy ने 2 घंटे 7 मिनट 32 सेकेंड में दौड़ को पूरा कर पहला स्थान पाया है. केन्या के Philemon Rono 2 घंटे 8 मिनट 44 सेकेंड में दौड़ को पूरा कर दूसरे नंबर पर आए और तीसरे नंबर पर आए Helu Zedu ने 2 घंटे 10 मिनट 23 सेकेंड में मैराथन को पूरा किया.

8th Mumbai Marathon
18वीं मुंबई मैराथन
Mumbai Marathon
मुंबईकरों का जोश

कोरोना के चलते दो साल से इसका आयोजन नहीं किया गया था. 2020 के बाद पहली बार हो रहे इस इवेंट में करीब 55 हजार से ज्यादा लोग अपना दमखम दिखाया. इस बार लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिला है. हाफ मैराथन को छोड़कर बाकी सभी रेस के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शुरू हुई. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध टाटा मुंबई मैराथन में हिस्सा लेने के लिए देशभर से कई धावक आते हैं. मुंबई के उपनगरों से बड़ी संख्या में प्रतियोगी धावकों को प्रोत्साहित करने और उन्हें शुभकामनाएं देने आते हैं.

Elders ran in Mumbai Marathon 2023
बुजुर्गो ने भी लगाई दौड़

सेंट्रल रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों को मेन लाइन और हार्बर रूट पर चलाया जा रहा है, जिससे प्रतियोगियों और यात्रियों को राहत मिल सके. मेन लाइन पर कल्याण सीएसएमटी लोकल रेलवे रविवार की सुबह 3 बजे कल्याण स्टेशन से रवाना होकर और 4.30 बजे सीएसएमटी पहुंची. वहीं, सुबह 3 बजे हार्बर रूट से चलने वाली लोकल ट्रेन सुबह 4.30 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी. पश्चिम रेलवे पर विरार से चर्चगेट और चर्चगेट से बांद्रा के बीच अतिरिक्त धीमी ट्रेनें भी चलाई गई हैं.

ड्रीम रन में 20 महिला सरपंच
मैराथन के दौरान ड्रीम रन समूह में बड़ी संख्या में प्रतियोगियों के भाग लेने से ड्रीम रन आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस बार 20 महिला सरपंचों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया है. जो टाटा मुंबई मैराथन में महिला सशक्तिकरण में रोल मॉडल हैं. एमेच्योर रनर्स फुल मैराथन 42.195 किलोमीटर की सुबह 5.15 बजे मिंटानी सीएसएमटी से शुरू हुई. उसके बाद हाफ मैराथन 21.097 किलोमीटर पुलिस कप माहिम दरगा उरूस मैदान से रविवार की सुबह 5.15 बजे शुरू हुई. इसके अलावा 10 किलोमीटर की दौड़ सीएसएमटी से सुबह 6 बजे शुरू हुई. मैराथन एलीट ग्रुप 42.15 किलोमीटर का मुख्य कार्यक्रम सीएसएमटी से 7.20 मिनट पर शुरू हुआ. चैंपियन विथ डिसएबिलिटी रन, 1.03 किलोमीटर का इवेंट सीएसएमटी से 7.25 मिनट पर शुरू हुआ. वहीं, सीनियर सिटीजन रन 4.2 सीएसएमटी से सुबह 7.45 बजे शुरू हुआ और सबसे लोकप्रिय ड्रीम रन 5.09 किलोमीटर की शुरुआत सीएसएमटी से सुबह 8.05 बजे हुई.

Yohan Blake 100 मीटर दौड़ में विश्व चैंपियन और टाटा मुंबई मैराथन के अंतर्राष्ट्रीय इवेंट के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ना आसान नहीं है. इसे इस तरह एक निश्चित गति से दौड़ना होता है और यह इतना आसान नहीं है. उसके लिए सबसे ज्यादा शारीरिक और मानसिक फिटनेस जरूरी है. मैराथन धावकों को उतना ही सम्मान मिलता है, जिसके वे हकदार होते हैं.

पढे़ं- India vs Sri Lanka : तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में किए दर्शन

मैराथन 2023 में मुंबईकरों ने दिखाया जज्बा

मुंबई: 18वीं टाटा मुंबई मैराथन 2023 का रविवार को आयोजन किया गया. इसमें एलीट फुल मैराथन इंडियंस के विजेता गोपी थोनाकल ने अपनी दौड़ 2 घंटे 16 मिनट 41 सेकेंड में पूरी कर पहला स्थान हासिला किया. मान सिंह 2 घंटे 16 मिनट 58 सेकेंड में मैराथन को पूरा कर दूसरे नंबर पर आए. वहीं, कालिदास हीरावे ने 2 घंटे 19 मिनट 54 सेकेंड में दौड़ को पूरा किया और तीसरे स्थान प्राप्त किया. टाटा मुंबई एलीट फुल मैराथन मेन्स ग्रुप विनर रहे इथोपिया के Haile Lemy ने 2 घंटे 7 मिनट 32 सेकेंड में दौड़ को पूरा कर पहला स्थान पाया है. केन्या के Philemon Rono 2 घंटे 8 मिनट 44 सेकेंड में दौड़ को पूरा कर दूसरे नंबर पर आए और तीसरे नंबर पर आए Helu Zedu ने 2 घंटे 10 मिनट 23 सेकेंड में मैराथन को पूरा किया.

8th Mumbai Marathon
18वीं मुंबई मैराथन
Mumbai Marathon
मुंबईकरों का जोश

कोरोना के चलते दो साल से इसका आयोजन नहीं किया गया था. 2020 के बाद पहली बार हो रहे इस इवेंट में करीब 55 हजार से ज्यादा लोग अपना दमखम दिखाया. इस बार लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिला है. हाफ मैराथन को छोड़कर बाकी सभी रेस के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शुरू हुई. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध टाटा मुंबई मैराथन में हिस्सा लेने के लिए देशभर से कई धावक आते हैं. मुंबई के उपनगरों से बड़ी संख्या में प्रतियोगी धावकों को प्रोत्साहित करने और उन्हें शुभकामनाएं देने आते हैं.

Elders ran in Mumbai Marathon 2023
बुजुर्गो ने भी लगाई दौड़

सेंट्रल रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों को मेन लाइन और हार्बर रूट पर चलाया जा रहा है, जिससे प्रतियोगियों और यात्रियों को राहत मिल सके. मेन लाइन पर कल्याण सीएसएमटी लोकल रेलवे रविवार की सुबह 3 बजे कल्याण स्टेशन से रवाना होकर और 4.30 बजे सीएसएमटी पहुंची. वहीं, सुबह 3 बजे हार्बर रूट से चलने वाली लोकल ट्रेन सुबह 4.30 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी. पश्चिम रेलवे पर विरार से चर्चगेट और चर्चगेट से बांद्रा के बीच अतिरिक्त धीमी ट्रेनें भी चलाई गई हैं.

ड्रीम रन में 20 महिला सरपंच
मैराथन के दौरान ड्रीम रन समूह में बड़ी संख्या में प्रतियोगियों के भाग लेने से ड्रीम रन आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस बार 20 महिला सरपंचों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया है. जो टाटा मुंबई मैराथन में महिला सशक्तिकरण में रोल मॉडल हैं. एमेच्योर रनर्स फुल मैराथन 42.195 किलोमीटर की सुबह 5.15 बजे मिंटानी सीएसएमटी से शुरू हुई. उसके बाद हाफ मैराथन 21.097 किलोमीटर पुलिस कप माहिम दरगा उरूस मैदान से रविवार की सुबह 5.15 बजे शुरू हुई. इसके अलावा 10 किलोमीटर की दौड़ सीएसएमटी से सुबह 6 बजे शुरू हुई. मैराथन एलीट ग्रुप 42.15 किलोमीटर का मुख्य कार्यक्रम सीएसएमटी से 7.20 मिनट पर शुरू हुआ. चैंपियन विथ डिसएबिलिटी रन, 1.03 किलोमीटर का इवेंट सीएसएमटी से 7.25 मिनट पर शुरू हुआ. वहीं, सीनियर सिटीजन रन 4.2 सीएसएमटी से सुबह 7.45 बजे शुरू हुआ और सबसे लोकप्रिय ड्रीम रन 5.09 किलोमीटर की शुरुआत सीएसएमटी से सुबह 8.05 बजे हुई.

Yohan Blake 100 मीटर दौड़ में विश्व चैंपियन और टाटा मुंबई मैराथन के अंतर्राष्ट्रीय इवेंट के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ना आसान नहीं है. इसे इस तरह एक निश्चित गति से दौड़ना होता है और यह इतना आसान नहीं है. उसके लिए सबसे ज्यादा शारीरिक और मानसिक फिटनेस जरूरी है. मैराथन धावकों को उतना ही सम्मान मिलता है, जिसके वे हकदार होते हैं.

पढे़ं- India vs Sri Lanka : तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में किए दर्शन

Last Updated : Jan 15, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.