दोहा : 14 वर्षीय ईशा सिंह के लिए ये सफर आसान नहीं था. उन्होंने जूनियर वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीतकर दोहा में 14वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में बड़ी उपलब्धि हासिल की. शूटिंग में अपना नाम बनाने के लिए उन्हें कई चीजों से दूरी बनानी पड़ी.
ईशा का यहां तक पहुंचने का सफर काफी कठिन रहा
ईशा सिंह ने कहा, ''मेरे लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. अगर आप कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो आपको कठिन परिस्थतियों से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा, ''मैं दोस्तों के साथ नहीं घूमी, मैं फिल्मों देखने नहीं गई, मैंने परिवारिक कार्यक्रमों को छोड़ा जैसे शादी, त्यौहार. क्योंकि मुझे अपने खेल के संबंध में बहुत यात्रा करनी थी लेकिन जब आप कुछ हासिल करते हैं तो उसकी संतुष्टि बड़ी होती है.''
Ind vs Ban : पहले दिन के मैच के बाद अश्विन ने की इन गेंदबाजों की तारीफ
2022 यूथ ओलंपिक में गोल्ड जीतना है लक्ष्य
उन्होंने कहा, "मैंने 9 साल की उम्र में शूटिंग शुरू की थी. मैंने बहुत सारे खेलों में खेलने की कोशिश की लेकिन मेरी रुचि शूटिंग में है. जब मैं 10 साल की थी उस समय मैंने सब-जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था." ईशा सिंह ने बताया कि उसका लक्ष्य 2022 यूथ ओलंपिक में गोल्ड जीतना है. ईशा ने कहा, "मेरा लक्ष्य 2022 युवा ओलंपिक में गोल्ड जीतना है. मेरे माता-पिता और कोच हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं और मेरा समर्थन किया."