नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के साथ विश्व कप 2023 का अपना दूसरा मैच खेलने वाली है. इस मैच में भारतीय फैंस को एक बार फिर टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. विराट कोहली दिल्ली के ही रहने वाले हैं, वो इस मैदान पर तब से खेल रहे हैं जब से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. विराट के पास अब एक बार फिर अपने होम ग्राउंड पर शानदार खेल दिखाने का मौका होगा.
विराट कोहली ने विश्व कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. अब एक बार फिर कोहली से फैंस उनके होम ग्राउंड पर बेहतरीन प्रदर्शन की मांग कर रहे हैं. विराट कोहली ने अरुन जेटली स्टेडियम पर भारत की ओर से खेलते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया है.
-
End of a magnificent knock from Virat Kohli, who departs for 85 👏👏#TeamIndia 168/4, with 32 more runs to win.
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow the Match ▶️ https://t.co/ToKaGif9ri#CWC23 | #INDvAUS | #MeninBlue pic.twitter.com/YL4J8DrI6Y
">End of a magnificent knock from Virat Kohli, who departs for 85 👏👏#TeamIndia 168/4, with 32 more runs to win.
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023
Follow the Match ▶️ https://t.co/ToKaGif9ri#CWC23 | #INDvAUS | #MeninBlue pic.twitter.com/YL4J8DrI6YEnd of a magnificent knock from Virat Kohli, who departs for 85 👏👏#TeamIndia 168/4, with 32 more runs to win.
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023
Follow the Match ▶️ https://t.co/ToKaGif9ri#CWC23 | #INDvAUS | #MeninBlue pic.twitter.com/YL4J8DrI6Y
अरुण जेटली स्टेडमय में विराट का दिखा है कमाल
विराट ने अरुण जेटली स्टेडियम में साल 2009 से लेकर 2019 तक वनडे फॉर्मेट में 7 मैचों की 6 पारियों में 222 रन बनाए हैं. इस मैदान पर विराट कोहली ने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया है. विराट का अपने होम ग्राउंड पर सर्वाधिक स्कोर 122 नॉटआउट रहा है. इस मैदान पर कोहली का औसत 44.40 का रहा है जबिक उनका स्ट्राइक रेट 81.51 का रहा है. इसके साथ ही विराट इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं.
अरुण जेटली स्टेडमय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस मैदान पर वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्याद रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन के नाम 8 मैचों में 300 रन दर्ज हैं. मोहम्मद अजरुद्दीन 7 मैचों में 267 रन बनाकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी 9 मैचों में 260 रनों के साथ मौजूद हैं. जबिक नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 3 मैचों में 245 रनों के साथ बने हुए हैं . ऐस में इस मैदान पर विराट कोहली 78 रन बना लेते हैं तो वो वनडे फॉर्मेट में अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. जबिक 23 रन बनाते ही रिकी पोंटिंग को पछाड़ देंगे.