ETV Bharat / sports

'अगर टोक्यो ओलिंपिक में पोडियम हासिल करना है तो होना होगा सब में बेस्ट' - ऑस्ट्रेलिया

हॉकी इंडिया ने रविवार को पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए 32 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ियों के ग्रुप की घोषणा की.

Graham Reid
Graham Reid
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:31 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:43 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने रविवार को कहा कि अगर उन्हें टोक्यो ओलिंपिक में पोडियम स्थान हासिल करना है तो उन्हें सभी मैचों में और खेल के सभी विभागों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

वो हाल में नीदरलैंड्स, विश्व चैम्पियन-बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त एफआईएच प्रो लीग मैचों में टीम के प्रदर्शन से खुश थे.

राष्ट्रीय शिविर के लिए 32 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ी
राष्ट्रीय शिविर के लिए 32 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ी

उन्होंने कहा,"एफआईएच हॉकी प्रो लीग से सबसे अच्छी बात ये रही कि हमने साबित कर दिया कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा नतीजा हासिल कर सकते हैं. ये आत्मविश्वास बढ़ाने की ओर अगला कदम है."

रीड ने कहा,"साथ ही ये दिखाता है कि जिन चीजों पर हम काम कर रहे हैं. उनका फायदा हो रहा है. लेकिन हमें फिर भी और अधिक निरंतर होना होगा और ऐसा सिर्फ मैचो में ही नहीं बल्कि खेल के हर पहलू के लिए भी जरूरी होगा."

कोच ग्राहम रीड
कोच ग्राहम रीड

हॉकी इंडिया ने रविवार को पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए 32 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ियों के ग्रुप की घोषणा की. ये शिविर सोमवार से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होगा.

कोच ने कहा,"इस शिविर के बाद हम जर्मनी और इंग्लैंड खेलने के लिए जाएंगे. ये मैच हमें 2020 ओलिंपिक खेलों की ओर बढ़ने के लिए जरूरी सुधार का आकलन करने में मदद करेंगे."

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:- पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज कार्केरा, हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह खडगंबाम, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, दिप्सन टिर्की, नीलम संदीप जेस, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, गुरजंत सिंह, सुमित, चिंग्लेनसाना सिंह.

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने रविवार को कहा कि अगर उन्हें टोक्यो ओलिंपिक में पोडियम स्थान हासिल करना है तो उन्हें सभी मैचों में और खेल के सभी विभागों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

वो हाल में नीदरलैंड्स, विश्व चैम्पियन-बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त एफआईएच प्रो लीग मैचों में टीम के प्रदर्शन से खुश थे.

राष्ट्रीय शिविर के लिए 32 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ी
राष्ट्रीय शिविर के लिए 32 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ी

उन्होंने कहा,"एफआईएच हॉकी प्रो लीग से सबसे अच्छी बात ये रही कि हमने साबित कर दिया कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा नतीजा हासिल कर सकते हैं. ये आत्मविश्वास बढ़ाने की ओर अगला कदम है."

रीड ने कहा,"साथ ही ये दिखाता है कि जिन चीजों पर हम काम कर रहे हैं. उनका फायदा हो रहा है. लेकिन हमें फिर भी और अधिक निरंतर होना होगा और ऐसा सिर्फ मैचो में ही नहीं बल्कि खेल के हर पहलू के लिए भी जरूरी होगा."

कोच ग्राहम रीड
कोच ग्राहम रीड

हॉकी इंडिया ने रविवार को पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए 32 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ियों के ग्रुप की घोषणा की. ये शिविर सोमवार से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होगा.

कोच ने कहा,"इस शिविर के बाद हम जर्मनी और इंग्लैंड खेलने के लिए जाएंगे. ये मैच हमें 2020 ओलिंपिक खेलों की ओर बढ़ने के लिए जरूरी सुधार का आकलन करने में मदद करेंगे."

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:- पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज कार्केरा, हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह खडगंबाम, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, दिप्सन टिर्की, नीलम संदीप जेस, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, गुरजंत सिंह, सुमित, चिंग्लेनसाना सिंह.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.