ETV Bharat / sports

सुल्तान अजलान शाह कप के लिए उत्सुक है टीम : मनप्रीत सिंह - इपोह

मलेशिया में होने वाले 28वें सुल्तान अजलान शाह कप 2019 का आयोजन 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है.

author img

By

Published : Mar 20, 2019, 11:11 PM IST

हैदराबाद: मलेशिया में होने वाले 28वें सुल्तान अजलान शाह कप 2019 का आयोजन 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए रवाना होने से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम और उनके कप्तान मनप्रीत सिंह साल के इस पहले टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्सुक हैं.

मलेशिया के इपोह में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच एशियाई चैम्पियन जापान के साथ खेलना है. दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हुई थीं.

सुल्तान अजलान शाह कप
सुल्तान अजलान शाह कप


इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा,"ये इस सीजन का पहला टूर्नामेंट है और स्वाभाविक रूप से हम इसकी सकारात्मक शुरुआत करने के लिए काफी उत्सुक हैं. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने से भुवनेश्वर में एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स के लिए हमें मदद मिलेगी."

कैंप में कड़ी मेहनत की है

इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान मलेशिया, कनाडा, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और एशियाई खेलों की चैम्पियन जापान की टीमें भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा,"टूर्नामेंट के लिए हमने कैंप में कड़ी मेहनत की है. कैंप में दोपहर में गर्म मौसम में अभ्यास करने से हमें इपोह में वहां की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी."
मनप्रीत सिंह
मनप्रीत सिंह


उन्होंने कहा,"हम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में एशियाई चैम्पियंस जापान के खिलाफ खेलेंगे और उन्हें हराने के लिए पूरी कोशिश करेंगे." भारत को टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच 24 मार्च को दक्षिण कोरिया से और तीसरा मैच 26 मार्च को एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता मलेशिया से खेलना है जिसने पिछले साल जकार्ता में हुए सेमीफाइनल में भारत को मात दी थी.

प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है

मनप्रीत ने कहा,"बेशक हम टूर्नामेंट में ऊंची रैंकिंग वाली टीम हैं लेकिन हम ज्यादा अति उत्साहित नहीं हो सकते. हमें सीधे फाइनल के बारे में सोचने के बजाए एक-एक मैच के बारे में सोचना होगा. प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने सभी मैच में जीत दर्ज करें."

मनप्रीत का मानना है कि टीम के लिए विश्व कप सीखने के लिहाज से ये एक अच्छा टूर्नामेंट था. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो दबाव में खुद को संभालने की बेहतर स्थिति में हैं.

कप्तान ने कहा,"कैंप में हमने अपनी गलतियों को परखा है और टीम में कुछ नए संयोजन विकसित करने का भी प्रयास किया है, जो कि हमारे खेल को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. हम अपनी जीत की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं."


हैदराबाद: मलेशिया में होने वाले 28वें सुल्तान अजलान शाह कप 2019 का आयोजन 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए रवाना होने से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम और उनके कप्तान मनप्रीत सिंह साल के इस पहले टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्सुक हैं.

मलेशिया के इपोह में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच एशियाई चैम्पियन जापान के साथ खेलना है. दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हुई थीं.

सुल्तान अजलान शाह कप
सुल्तान अजलान शाह कप


इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा,"ये इस सीजन का पहला टूर्नामेंट है और स्वाभाविक रूप से हम इसकी सकारात्मक शुरुआत करने के लिए काफी उत्सुक हैं. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने से भुवनेश्वर में एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स के लिए हमें मदद मिलेगी."

कैंप में कड़ी मेहनत की है

इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान मलेशिया, कनाडा, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और एशियाई खेलों की चैम्पियन जापान की टीमें भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा,"टूर्नामेंट के लिए हमने कैंप में कड़ी मेहनत की है. कैंप में दोपहर में गर्म मौसम में अभ्यास करने से हमें इपोह में वहां की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी."
मनप्रीत सिंह
मनप्रीत सिंह


उन्होंने कहा,"हम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में एशियाई चैम्पियंस जापान के खिलाफ खेलेंगे और उन्हें हराने के लिए पूरी कोशिश करेंगे." भारत को टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच 24 मार्च को दक्षिण कोरिया से और तीसरा मैच 26 मार्च को एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता मलेशिया से खेलना है जिसने पिछले साल जकार्ता में हुए सेमीफाइनल में भारत को मात दी थी.

प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है

मनप्रीत ने कहा,"बेशक हम टूर्नामेंट में ऊंची रैंकिंग वाली टीम हैं लेकिन हम ज्यादा अति उत्साहित नहीं हो सकते. हमें सीधे फाइनल के बारे में सोचने के बजाए एक-एक मैच के बारे में सोचना होगा. प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने सभी मैच में जीत दर्ज करें."

मनप्रीत का मानना है कि टीम के लिए विश्व कप सीखने के लिहाज से ये एक अच्छा टूर्नामेंट था. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो दबाव में खुद को संभालने की बेहतर स्थिति में हैं.

कप्तान ने कहा,"कैंप में हमने अपनी गलतियों को परखा है और टीम में कुछ नए संयोजन विकसित करने का भी प्रयास किया है, जो कि हमारे खेल को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. हम अपनी जीत की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं."


Intro:Body:

 सुल्तान अजलान शाह कप के लिए उत्सुक है टीम : मनप्रीत सिंह





हैदराबाद: मलेशिया में होने वाले 28वें सुल्तान अजलान शाह कप 2019 का आयोजन 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए रवाना होने से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम और उनके कप्तान मनप्रीत सिंह साल के इस पहले टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्सुक हैं.

मलेशिया के इपोह में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच एशियाई चैम्पियन जापान के साथ खेलना है. दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हुई थीं.

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा,"ये इस सीजन का पहला टूर्नामेंट है और स्वाभाविक रूप से हम इसकी सकारात्मक शुरुआत करने के लिए काफी उत्सुक हैं. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने से भुवनेश्वर में एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स के लिए हमें मदद मिलेगी."

कैंप में कड़ी मेहनत की है

इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान मलेशिया, कनाडा, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और एशियाई खेलों की चैम्पियन जापान की टीमें भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा,"टूर्नामेंट के लिए हमने कैंप में कड़ी मेहनत की है. कैंप में दोपहर में गर्म मौसम में अभ्यास करने से हमें इपोह में वहां की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी."

उन्होंने कहा,"हम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में एशियाई चैम्पियंस जापान के खिलाफ खेलेंगे और उन्हें हराने के लिए पूरी कोशिश करेंगे." भारत को टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच 24 मार्च को दक्षिण कोरिया से और तीसरा मैच 26 मार्च को एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता मलेशिया से खेलना है जिसने पिछले साल जकार्ता में हुए सेमीफाइनल में भारत को मात दी थी.

प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है

मनप्रीत ने कहा,"बेशक हम टूर्नामेंट में ऊंची रैंकिंग वाली टीम हैं लेकिन हम ज्यादा अति उत्साहित नहीं हो सकते. हमें सीधे फाइनल के बारे में सोचने के बजाए एक-एक मैच के बारे में सोचना होगा. प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने सभी मैच में जीत दर्ज करें."

मनप्रीत का मानना है कि टीम के लिए विश्व कप सीखने के लिहाज से ये एक अच्छा टूर्नामेंट था. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो दबाव में खुद को संभालने की बेहतर स्थिति में हैं.

कप्तान ने कहा,"कैंप में हमने अपनी गलतियों को परखा है और टीम में कुछ नए संयोजन विकसित करने का भी प्रयास किया है, जो कि हमारे खेल को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. हम अपनी जीत की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.