ETV Bharat / sports

'मेरा बेटा ओलंपिक में भी देश का नाम रोशन करेगा'

अवॉर्ड मिलने के बाद मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद के पिता रोहित सागर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मेरे बेटे ने इतने कम समय में देश सहित विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है

FIH
FIH
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 11:41 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:56 AM IST

होशंगाबाद: इटारसी के छोटे से गांव चांदौन के विवेक सागर प्रसाद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवार को 2019 के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुना है. 19 साल के विवेक ने अर्जेंटीना के माइको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स को इश मामलें में पीछे छोड़कर ये टाइटल अपने नाम किया है.

FIH
एफआईएच द्वारा नोमिनेटेड खिलाड़ी

वहीं, कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे. वोटिंग में विवेक को कुल 34.5 फीसदी वोट मिले, जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले.

अवॉर्ड मिलने के बाद मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद के पिता रोहित सागर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मेरे बेटे ने इतने कम समय में देश सहित विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है. पिता रोहित सागर का कहना है कि ओलंपिक में भी वह भारत का नाम रोशन करेगा घर में खुशी का माहौल है बहन भाई और मां इस खुशी के अवसर पर फूले नहीं समा रहे हैं. विवेक सागर फिलहाल उड़ीसा में हाकी प्रतियोगिता खेलने गए हुए हैं.

विवेक सागर प्रसाद ने 17 साल की उम्र में जनवरी 2018 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड में चार राष्ट्रों के टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी और इसी के साथ वह अपने देश के लिए पदार्पण करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उनसे पहले संदीप सिंह का नाम है. दो साल बाद इस युवा खिलाड़ी को एफआईएच द्वारा साल-2019 के सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी का अवार्ड मिला है.

vivek sagar
विवेक सागर

विवेक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बेहतर एहसास कुछ नहीं हो सकता. जब मैं युवा था तब मैं बैड़मिंटन और शतरंज में ज्यादा रुचि लेता था, लेकिन चीजें बदलीं और मैं धीरे-धीरे हॉकी की तरफ आया. मैंने अभी तक जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए मैं अपने परिवार, प्रशिक्षकों, दोस्तों का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, सभी का योगदान काफी है."

उन्होंने कहा, "ये अवार्ड बहुत बड़ा सम्मान है और मैं सिर्फ इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं लगातार कड़ी मेहनत कर सकूं, अपना फोकस बनाए रख सकूं और देश को गौरवान्वित कर सकूं."

विवेक ने हाल ही में एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम के खिलाफ नौ फरवरी को खेले गए दूसरे मैच में पहला गोल किया था, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर उठा है.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपने बेसिक्स को सही रखने पर फोकस किया है. बार-बार आगे जाने का मौका मिलता है, इसलिए मैंने पहला गोल करने का मौका पूरी तरह से भुना लिया. मुझे लगता है कि पूरे मैच के दौरान हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उन्हें तब्दील नहीं कर सके. निजी तौर पर मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं अपना स्वाभाविक खेल खेल रहा था."

होशंगाबाद: इटारसी के छोटे से गांव चांदौन के विवेक सागर प्रसाद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवार को 2019 के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुना है. 19 साल के विवेक ने अर्जेंटीना के माइको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स को इश मामलें में पीछे छोड़कर ये टाइटल अपने नाम किया है.

FIH
एफआईएच द्वारा नोमिनेटेड खिलाड़ी

वहीं, कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे. वोटिंग में विवेक को कुल 34.5 फीसदी वोट मिले, जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले.

अवॉर्ड मिलने के बाद मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद के पिता रोहित सागर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मेरे बेटे ने इतने कम समय में देश सहित विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है. पिता रोहित सागर का कहना है कि ओलंपिक में भी वह भारत का नाम रोशन करेगा घर में खुशी का माहौल है बहन भाई और मां इस खुशी के अवसर पर फूले नहीं समा रहे हैं. विवेक सागर फिलहाल उड़ीसा में हाकी प्रतियोगिता खेलने गए हुए हैं.

विवेक सागर प्रसाद ने 17 साल की उम्र में जनवरी 2018 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड में चार राष्ट्रों के टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी और इसी के साथ वह अपने देश के लिए पदार्पण करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उनसे पहले संदीप सिंह का नाम है. दो साल बाद इस युवा खिलाड़ी को एफआईएच द्वारा साल-2019 के सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी का अवार्ड मिला है.

vivek sagar
विवेक सागर

विवेक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बेहतर एहसास कुछ नहीं हो सकता. जब मैं युवा था तब मैं बैड़मिंटन और शतरंज में ज्यादा रुचि लेता था, लेकिन चीजें बदलीं और मैं धीरे-धीरे हॉकी की तरफ आया. मैंने अभी तक जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए मैं अपने परिवार, प्रशिक्षकों, दोस्तों का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, सभी का योगदान काफी है."

उन्होंने कहा, "ये अवार्ड बहुत बड़ा सम्मान है और मैं सिर्फ इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं लगातार कड़ी मेहनत कर सकूं, अपना फोकस बनाए रख सकूं और देश को गौरवान्वित कर सकूं."

विवेक ने हाल ही में एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम के खिलाफ नौ फरवरी को खेले गए दूसरे मैच में पहला गोल किया था, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर उठा है.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपने बेसिक्स को सही रखने पर फोकस किया है. बार-बार आगे जाने का मौका मिलता है, इसलिए मैंने पहला गोल करने का मौका पूरी तरह से भुना लिया. मुझे लगता है कि पूरे मैच के दौरान हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उन्हें तब्दील नहीं कर सके. निजी तौर पर मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं अपना स्वाभाविक खेल खेल रहा था."

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.