मुंबई: भारत की मेजबानी में 2021 में होने वाले हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप की मेजबानी को लेकर असमंजस और अनिश्चितता के बीच अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार को मलेशिया को 2023 पुरुष जूनियर विश्व कप की मेजबानी की घोषणा की.
हॉकी इंडिया ने अभी तक 2021 विश्व कप के लिए मेजबान शहर के बारे में फैसला नहीं किया है, जो इस शोपीस इवेंट का 12वां संस्करण होगा और जिसका आयोजन 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाला है.
पिछले साल मार्च में घरेलू हॉकी को रोकने के लिए कोविड-19 महामारी के साथ, हॉकी इंडिया को अभी भी उस राज्य सरकार से पुष्टि की प्रतीक्षा है, जिसने इस आयोजन की मेजबानी के लिए संपर्क किया था.
हॉकी इंडिया के सूत्रों ने कहा कि पुष्टि में देरी हुई है क्योंकि राज्य में हाल ही में चुनाव हुए हैं और शासन में बदलाव हो रहा है.
ये पूछे जाने पर कि आयोजन स्थल पर निर्णय की घोषणा कब की जाएगी, हॉकी इंडिया के एक प्रतिनिधि ने कहा, हम नियत समय में आयोजन स्थल की घोषणा करेंगे.
2021 विश्व कप में प्रतिस्पर्धी टीमों के बारे में भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि मेजबान भारत सहित केवल सात ने ही अपनी सीट सुरक्षित कर दी है. बेल्जियम, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और नीदरलैंड ने 2019 यूरो हॉकी जूनियर चैंपियनशिप के माध्यम से क्वालीफाई किया है जबकि भारत को मेजबान के रूप में सीधे प्रवेश मिला है.
बाकी टीमों को ओशिनिया, एशिया, अफ्रीका और पैन अमेरिका के लिए कॉन्टिनेंटल क्वालिफिकेशन इवेंट्स के माध्यम से तय करना था, जो कोविड महामारी से रुके हुए हैं. इनमें से कुछ आयोजन अब अगस्त में होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटरों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराने पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी
भारत मौजूदा पुरुष जूनियर विश्व चैंपियन है, जिसने 2016 में लखनऊ में खिताब जीता था.
भारतीय जूनियर पुरुष टीम इस समय बैंगलोर के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेंटर में जारी एक कैंप में है और जूनियर एशिया कप की तैयारी कर रही है.