टोक्यो: भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2020 टोक्यो ओलंपिक में 25 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, महिला टीम के सामने इसी दिन पहले मुकाबले में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता नीदरलैंड की चुनौती होगी.
एफआईएच ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी किया है. भारतीय पुरुष टीम को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, न्यूजीलैंड और जापान के साथ पूल-ए में रखा गया है.
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से और तीसरा मैच 28 जुलाई को स्पेन के खिलाफ खेलेगी.
-
Earlier today, the schedule was revealed in Tokyo.
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Full schedule: https://t.co/AuhTAdn8cm#GiftOfHockey #Tokyo2020 #RoadToTokyo @Olympics @olympicchannel pic.twitter.com/koQsDW7V4q
">Earlier today, the schedule was revealed in Tokyo.
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 17, 2019
Full schedule: https://t.co/AuhTAdn8cm#GiftOfHockey #Tokyo2020 #RoadToTokyo @Olympics @olympicchannel pic.twitter.com/koQsDW7V4qEarlier today, the schedule was revealed in Tokyo.
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 17, 2019
Full schedule: https://t.co/AuhTAdn8cm#GiftOfHockey #Tokyo2020 #RoadToTokyo @Olympics @olympicchannel pic.twitter.com/koQsDW7V4q
एक दिन की ब्रेक के बाद भारत को अपना अगला मैच 30 जुलाई को अर्जेंटीना से और फिर 31 जुलाई को मेबजान जापान के खिलाफ खेलना है.
पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले दो अगस्त को जबकि सेमीफाइनल मुकाबले चार अगस्त को खेले जाएंगे. इसके बाद छह अगस्त को फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले होंगे.
पुरुषों के अलावा भारतीय महिला पुरुष हॉकी टीम भी 25 जुलाई से ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. भारतीय टीम को नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल-ए में रखा गया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम 25 जुलाई को अपना पहला मैच रियो ओलंपिक की पदक विजेता नीदरलैंड्स टीम के साथ खेलेगी. इसके बाद उसे अपना दूसरा मैच 27 जुलाई को जर्मनी के साथ और तीसरा मैच 29 जुलाई को ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलना है.
भारतीय महिला टीम इसके बाद 31 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ और फिर एक अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगी.
महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले तीन अगस्त को जबकि सेमीफाइनल मुकाबले पांच अगस्त को खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल और कांस्य पदक मुकाबले सात अगस्त को आयोजित किए जाएंगे.