ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 6: भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के हाथों मिली करारी हार - स्पोर्ट्स न्यूज

भारतीय महिला टीम को इस मुकाबले में कई बार पेनाल्टी कॉनर के रूप में अवसर मिले लेकिन वो उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकीं.

Tokyo Olympics 2020, Day 6: indian women hockey team vs great britain
Tokyo Olympics 2020, Day 6: indian women hockey team vs great britain
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 8:19 AM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में जापान में स्थिति ओई हॉकी स्टेडियम में भारतीय महिला हॉकी टीम और ग्रेट ब्रिटेन की टीम के बीच पूल ए ग्रुप मुकाबला खेला गया.

इस मुकाबले के पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट पर ब्रिटेन की टीम की ओर से हेना मार्टिन ने गोल कर बढ़त ले ली.

इस समय तक भारतीय टीम के ऊपर ब्रिटेन टीम ने अपनी पकड़ थोड़ी मजबूत कर दी थी. मुकाबला आगे बढ़ा और ब्रिटेन की टीम की ओर से हेना ने एक बार और मौके को गोल मे बदला. अब ब्रिटेन भारत के खिलाफ 2-0 से मजबूत लीड ले चुका था.

इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अटैक का सिलसिला जारी रखा और 23वें मिनट पर वापसी करते हुए एक गोल किया. ये गोल भारत की और से शर्मिला देवी ने किया.

ब्रिटेन टीम से भारत की दूरी बस एक गोल भर की ती और उसे पूरा करने के लिए टीम को कई पेनाल्टी कॉनर के रूप में अवसर मिले लेकिन वो उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकें.

हालांकि ब्रिटेन की टीम एक और गोल करने में सफल रहीं. 41वें मिनट में ब्रिटेन की ओर से लिली ओवेस्ली ने गोल कर स्कोर 3-1 तक कर दी.

इसके बाद अपनी जीत को पक्का करते हुए ब्रिटेन की ग्रेस ने बेलस्डन ने 57वें मिनट में एक और गोल कर 4-1 से ब्रिटेन और भारत में फर्क पैदा कर दिया.

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में जापान में स्थिति ओई हॉकी स्टेडियम में भारतीय महिला हॉकी टीम और ग्रेट ब्रिटेन की टीम के बीच पूल ए ग्रुप मुकाबला खेला गया.

इस मुकाबले के पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट पर ब्रिटेन की टीम की ओर से हेना मार्टिन ने गोल कर बढ़त ले ली.

इस समय तक भारतीय टीम के ऊपर ब्रिटेन टीम ने अपनी पकड़ थोड़ी मजबूत कर दी थी. मुकाबला आगे बढ़ा और ब्रिटेन की टीम की ओर से हेना ने एक बार और मौके को गोल मे बदला. अब ब्रिटेन भारत के खिलाफ 2-0 से मजबूत लीड ले चुका था.

इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अटैक का सिलसिला जारी रखा और 23वें मिनट पर वापसी करते हुए एक गोल किया. ये गोल भारत की और से शर्मिला देवी ने किया.

ब्रिटेन टीम से भारत की दूरी बस एक गोल भर की ती और उसे पूरा करने के लिए टीम को कई पेनाल्टी कॉनर के रूप में अवसर मिले लेकिन वो उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकें.

हालांकि ब्रिटेन की टीम एक और गोल करने में सफल रहीं. 41वें मिनट में ब्रिटेन की ओर से लिली ओवेस्ली ने गोल कर स्कोर 3-1 तक कर दी.

इसके बाद अपनी जीत को पक्का करते हुए ब्रिटेन की ग्रेस ने बेलस्डन ने 57वें मिनट में एक और गोल कर 4-1 से ब्रिटेन और भारत में फर्क पैदा कर दिया.

Last Updated : Jul 28, 2021, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.