नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई करने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम अब चार सप्ताह तक चलने वाले इस कैम्प में अपनी लय और निरंतरता बनाए रखना चाहेगी. कैम्प के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस, बॉल को अपने नियंत्रण में लेने की स्पीड और उनकी ताकत पर ध्यान दिया जाएगा.
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इसी महीने ओडिशा में वर्ल्ड नंबर-13 अमेरिका की टीम को एग्रीगेट स्कोर 6-5 से हराकर टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई किया है.
भारतीय टीम को जनवरी-फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड का दौरा करना है और उससे पहले यह कैम्प टीम की तैयारियों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.
संभावित खिलाड़ी :
गोलकीपर : सविता, रजनी ई, बिच्चू देवी खरीबाम
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, रीना खोखर, सुमन देवी थौडम, सुनीता लाकड़ा, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, महिमा चौधरी, निशा
मिडफील्डर : निक्की प्रधान, मोनिका , नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू, चेतना, रीत, करिश्मा यादव, सोनिका, नमिता टोप्पो
फारवर्ड : रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, प्रियंका वानखेड़े, उदिता