भुवनेश्वर: पहली हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला अकादमी नेशनल चैम्पियनशिप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का सामना मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी से होगा, जबकि ओडिशा का सामना पंजाब हॉकी क्लब अकादमी से होगा.
टूर्नामेंट के छठे दिन सोमवार को साई ने ध्यानचंद हॉकी अकादमी को 16-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
एक अन्य मैच में पंजाब ने मरक डेश्वर हॉकी अकादमी को 5-3 से पराजित करके सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. पूल बी मैच में जय भारत हॉकी अकादमी ने तमिलनाडु को 12-0 से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी
टूर्नामेंट के फाइनल लीग मैच में मध्य प्रदेश ने ओलंपियन विवेक सिंह हॉकी अकादमी को 5-0 से मात दी. सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे.
पहला सेमीफाइनल साई अकादमी और मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के बीच, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच ओडिशा नौसेना टाटा हॉकी उच्च प्रदर्शन केंद्र और राउंड ग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी के बीच खेला जाएगा.