हैदराबाद : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि मनप्रीत, डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरण सिंह, वरूण कुमार, गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक और स्ट्राइकर मनदीप सिंह दो बार कोरोना वायरस नेगेटिव पाए गए और उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य काम कर रहे हैं। इन लोगों का 10 और 12 अगस्त को परीक्षण किया गया.
-
Friends, family & Teammates got the team through the 14-day quarantine period says @SVSunil24 💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more: https://t.co/kPbTn1rFm3#IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @CMO_Odisha @sports_odisha
">Friends, family & Teammates got the team through the 14-day quarantine period says @SVSunil24 💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 17, 2020
Read more: https://t.co/kPbTn1rFm3#IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @CMO_Odisha @sports_odishaFriends, family & Teammates got the team through the 14-day quarantine period says @SVSunil24 💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 17, 2020
Read more: https://t.co/kPbTn1rFm3#IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @CMO_Odisha @sports_odisha
सूत्र ने एक समाचार एजेंसी को बताया, ''सभी हॉकी खिलाड़ी कोविड-19 से पूरी तरह उबर गए हैं और आज शाम उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.'' मनदीप में इस बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे लेकिन खून में आक्सीजन का स्तर कम होने पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) उन्हें सबसे पहले बेंगलुरू में एसएस स्पर्श मल्टी स्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था.
बाद में मनप्रीत और चार अन्य खिलाड़ियों को भी एहतियाती कदम के तौर पर इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए ट्रेनिंग शिविर बेंगलुरू में बुधवार से शुरू होगा.
कोरोना वायरस से उबरने वाले खिलाड़ियों को हालांकि कुछ और समय पृथकवास में बिताना पड़ेगा जिसके बाद वे टीम के साथ जुड़ पाएंगे. फिलहाल शिविर के लिए बेंगलुरू में 33 पुरुष और 24 महिला खिलाड़ी मौजूद हैं। राष्ट्रीय शिविर के 30 सितंबर तक जारी रहने की उम्मीद है.
सूत्र ने कहा, ''लेकिन राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उबर चुके खिलाड़ियों को साई परिसर के अंदर एक हफ्ते से 10 दिन तक और पृथकवास में रहना होगा जिसके बाद वे अभ्यास शुरू कर सकते हैं.'' यहां पहुंचने पर साई के अनिवार्य कोरोना वायरस परीक्षण में सभी महिला खिलाड़ी नेगेटिव पाई गई थीं.