नई दिल्ली : भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर रुपिंदरपाल सिंह, वरुण कुमार और टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह को यूरोप दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि वरुण को टखने में दिक्कत है जबकि रुपिंदरपाल भी फिट नहीं हैं और ये दोनों खिलाड़ी रिहेबिलिटेशन में हैं. मनप्रीत निजी कारणों के चलते इस दौरे में शामिल नहीं होंगे.
भारतीय टीम 22 खिलाड़ी और छह सहायक स्टाफ के साथ कोरोनावायरस के कारण करीब 12 महीनों के लंबे अंतराल के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाएगी.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम 17 दिन के अपने यूरोप दौरे में जर्मनी और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेलेगी. भारत 28 फरवरी और दो मार्च को जर्मनी के साथ मैच खेलेगी. इसके बाद वह बेल्जियम जाएगी जहां उसे छह तथा आठ मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है.
भारतीय टीम ने आखिरी बार पिछले साल फरवरी में भुवनेश्वर में हॉकी प्रो लीग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था.