ETV Bharat / sports

ओलम्पिक क्वालीफायर: ड्रॉ खेलकर भी भारतीय टीम हुई बाहर, जानिए वजह - फुटबॉल टीम

2020 ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल राउंड-रॉबिन मैच में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान म्यांमार के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला.

indian women football team
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 6:29 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 10:49 AM IST

मांडले: भारतीय महिला फुटबॉल टीम एफसी ओलम्पिक-2020 क्वालीफायर के दूसरे राउंड में मेजबान म्यांमार से 3-3 से ड्रॉ खेलने के बावजूद अगले दौर में जगह बनाने से चूक गई.

भारतीय टीम 64वें मिनट तक रतनबाला देवी के गोल की मदद से मुकाबले में 3-2 से आगे थीं. लेकिन 72वें मिनट में म्यांमार के हाथों गोल खाने के चलते मुकाबला 3-3 की बराबरी पर आ गया और अंत में इसी स्कोर पर ड्रॉ समाप्त हो गया.

देखिए वीडियो

गोल अंतर की वजह से हुई बाहर

टूर्नामेंट में इससे पहले दोनों टीमों ने दो-दो मैच खेले थे और दोनों के 6-6 अंक थे. लेकिन गोल अंतर के आधार पर मेजबान म्यांमार की टीम ग्रुप-ए में आगे थी और उसने अब अगले दौर के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है.

पांच महीने पहले कोच मेयमोल रॉकी के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने म्यांमार में ही खेलते हुए पहली बार क्वालीफायर के दूसरे राउंड में जगह बनाई थी. लेकिन इस बार वह इससे आगे नहीं बढ़ पाई. भारतीय टीम गोल अंतर के मुकाबले से टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

मांडले: भारतीय महिला फुटबॉल टीम एफसी ओलम्पिक-2020 क्वालीफायर के दूसरे राउंड में मेजबान म्यांमार से 3-3 से ड्रॉ खेलने के बावजूद अगले दौर में जगह बनाने से चूक गई.

भारतीय टीम 64वें मिनट तक रतनबाला देवी के गोल की मदद से मुकाबले में 3-2 से आगे थीं. लेकिन 72वें मिनट में म्यांमार के हाथों गोल खाने के चलते मुकाबला 3-3 की बराबरी पर आ गया और अंत में इसी स्कोर पर ड्रॉ समाप्त हो गया.

देखिए वीडियो

गोल अंतर की वजह से हुई बाहर

टूर्नामेंट में इससे पहले दोनों टीमों ने दो-दो मैच खेले थे और दोनों के 6-6 अंक थे. लेकिन गोल अंतर के आधार पर मेजबान म्यांमार की टीम ग्रुप-ए में आगे थी और उसने अब अगले दौर के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है.

पांच महीने पहले कोच मेयमोल रॉकी के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने म्यांमार में ही खेलते हुए पहली बार क्वालीफायर के दूसरे राउंड में जगह बनाई थी. लेकिन इस बार वह इससे आगे नहीं बढ़ पाई. भारतीय टीम गोल अंतर के मुकाबले से टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

Intro:Body:

मांडले: भारतीय महिला फुटबॉल टीम एफसी ओलम्पिक-2020 क्वालीफायर के दूसरे राउंड में मेजबान म्यांमार से 3-3 से ड्रॉ खेलने के बावजूद अगले दौर में जगह बनाने से चूक गई.



भारतीय टीम 64वें मिनट तक रतनबाला देवी के गोल की मदद से मुकाबले में 3-2 से आगे थीं. लेकिन 72वें मिनट में म्यांमार के हाथों गोल खाने के चलते मुकाबला 3-3 की बराबरी पर आ गया और अंत में इसी स्कोर पर ड्रॉ समाप्त हो गया.



गोल अंतर की वजह से हुई बाहर



टूर्नामेंट में इससे पहले दोनों टीमों ने दो-दो मैच खेले थे और दोनों के 6-6 अंक थे. लेकिन गोल अंतर के आधार पर मेजबान म्यांमार की टीम ग्रुप-ए में आगे थी और उसने अब अगले दौर के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है.



पांच महीने पहले कोच मेयमोल रॉकी के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने म्यांमार में ही खेलते हुए पहली बार क्वालीफायर के दूसरे राउंड में जगह बनाई थी. लेकिन इस बार वह इससे आगे नहीं बढ़ पाई. भारतीय टीम गोल अंतर के मुकाबले से टूर्नामेंट से बाहर हो गई.


Conclusion:
Last Updated : Apr 11, 2019, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.