भुवनेश्वर: ओडिशा ने बुधवार को कहा कि भुवनेश्वर में 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिए उसकी तैयारी अच्छी है.
मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा ने टूर्नामेंट से जुड़े विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी काम समय से पहले खत्म किए जाएं.
ये भी पढ़ें- भारत ने अफगानिस्तान को हराकर पहली जीत दर्ज की
खेल एवं युवा सेवा विभाग के सचिव विनील कृष्णा ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन कलिंगा स्टेडियम में होगा जहां दुनिया की शीर्ष 16 टीमें हिस्सा लेंगी.
टूर्नामेंट में टीमों को चार पूल में बांटा गया है जिसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल होगा.
टूर्नामेंट में कुल 48 मैचों का आयोजन किया जाएगा.
भारत को पूल बी में कनाडा, फ्रांस और पोलैंड के साथ रखा गया है.