ETV Bharat / sports

ओलंपिक से पहले कई मानसिक चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए : मनप्रीत

टोक्यो ओलंपिक खेलों को महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था. इनका आयोजन अब जुलाई - अगस्त 2021 में होगा.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 3:20 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कोविड-19 की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कहा कि उनकी टीम को टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले कई बाधाओं का सामना करने के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- BCCI ने चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन से हटाने का अनुरोध नहीं किया है : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

टोक्यो ओलंपिक खेलों को महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था. इनका आयोजन अब जुलाई - अगस्त 2021 में होगा.

मनप्रीत ने कहा, "पिछले साल की सबसे बड़ी सीख बाहरी चीजों से अपने लक्ष्य को प्रभावित नहीं होने देना थी. कई अनिश्चितताएं हो सकती हैं लेकिन हमें केवल उन चीजों को लेकर चिंता करनी चाहिए जो हमारे नियंत्रण में हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ पाने की दिशा में काम करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "इस साल ओलंपिक खेलों से पहले कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और हमें इनके लिये मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है."

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

ओलंपिक में अब जबकि केवल 200 दिन का समय बचा है तब मनप्रीत और महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि खिलाड़ियों को टोक्यो में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे.

मनप्रीत ने कहा, "अगले 200 दिन हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण दिन होंगे. अगर हम टोक्यो के लिये भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो हमें अभ्यास और प्रतियोगिता में अपना शत प्रतिशत देना होगा."

रानी ने सहमति जतायी कि खिलाड़ियों को अगले कुछ महीनों में अपने खेल के सभी विभागों में सुधार करना होगा.

यह भी पढ़ें- क्राइस्टचर्च टेस्ट : विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड पहली पारी में बढ़त के करीब

उन्होंने कहा, "चार महीने तक चले पिछले राष्ट्रीय शिविर में हमने वास्तव में अपने पूर्व के स्तर तक पहुंचने के लिये कड़ी मेहनत की थी. अगले कुछ महीनों में हमारा ध्यान खेल के सभी पहलुओं पर सुधार करने पर होगा."

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कोविड-19 की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कहा कि उनकी टीम को टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले कई बाधाओं का सामना करने के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- BCCI ने चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन से हटाने का अनुरोध नहीं किया है : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

टोक्यो ओलंपिक खेलों को महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था. इनका आयोजन अब जुलाई - अगस्त 2021 में होगा.

मनप्रीत ने कहा, "पिछले साल की सबसे बड़ी सीख बाहरी चीजों से अपने लक्ष्य को प्रभावित नहीं होने देना थी. कई अनिश्चितताएं हो सकती हैं लेकिन हमें केवल उन चीजों को लेकर चिंता करनी चाहिए जो हमारे नियंत्रण में हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ पाने की दिशा में काम करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "इस साल ओलंपिक खेलों से पहले कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और हमें इनके लिये मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है."

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

ओलंपिक में अब जबकि केवल 200 दिन का समय बचा है तब मनप्रीत और महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि खिलाड़ियों को टोक्यो में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे.

मनप्रीत ने कहा, "अगले 200 दिन हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण दिन होंगे. अगर हम टोक्यो के लिये भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो हमें अभ्यास और प्रतियोगिता में अपना शत प्रतिशत देना होगा."

रानी ने सहमति जतायी कि खिलाड़ियों को अगले कुछ महीनों में अपने खेल के सभी विभागों में सुधार करना होगा.

यह भी पढ़ें- क्राइस्टचर्च टेस्ट : विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड पहली पारी में बढ़त के करीब

उन्होंने कहा, "चार महीने तक चले पिछले राष्ट्रीय शिविर में हमने वास्तव में अपने पूर्व के स्तर तक पहुंचने के लिये कड़ी मेहनत की थी. अगले कुछ महीनों में हमारा ध्यान खेल के सभी पहलुओं पर सुधार करने पर होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.