कोलकाता : ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 से 26 नवम्बर तक बांग्लादेश के साथ होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पहले डे - नाइट टेस्ट मैच के लिए टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस और भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद और महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी इस मैच के लिए निमंत्रण दिया गया है.
बता दें कि बंगाल क्रिकेट संघ ने इस मैच के दौरान भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी जैसे पीवी सिंधु, एमसी मैरी कॉम और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को सम्मानित किया जाएगा.
इस मैच के मेहमानो की लिस्ट में एक खास नाम को भी जोड़ा गया है जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम शामिल है. शेख हसीना मैच के पहले दिन ही शामिल होंगी. इसके अलावा बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मैच के लिए आमंत्रित करने का फैसला लिया गया है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मैच में मौजूद रहने की सहमती दे दी है.