ETV Bharat / sports

लालरेमसियामी चुनी गईं एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ इयर

एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ इयर 2019 के लिए चुनी गई मिजोरम की 19 वर्ष की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को 40 प्रतिशत वोट मिले.

Lalremsiami
Lalremsiami
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:43 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ इयर 2019 के लिए चुना गया है.

बेलारूस के खिलाफ 2017 में पदार्पण करने के बाद लालरेम्सियामी भारतीय टीम का अभिन्न अंग बनी हुई है. उन्होंने 2017 में कोरिया और 2019 में स्पेन के खिलाफ सर्वाधिक गोल दागे. वो 2019 में हिरोशिमा हॉकी सीरीज फाइनल्स में टीम की शानदार जीत का भी हिस्सा थी.

इसके अलावा लालरेमसियामी ने बीते साल नवम्बर में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर्स में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया था. भारत ने अमेरिका को हराते हुए 2020 के टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था. इस टूर्नामेंट के दौरान लालरेम्सियामी के पिता का निधन हो गया था लेकिन इस दुख को झेलते हुए भी उसने खेलने का फैसला किया.

लालरेमसियामी का करियर
लालरेमसियामी का करियर

भारत की 19 वर्ष की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को अर्जेंटीना की जुलिएटा जानकुनास, चीन की झोंग जियांकी और नीदरलैंड्स की फ्रेडरिके माटला से बेहतर मानते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

लालरेमसियामी और रानी रामपाल
लालरेमसियामी और रानी रामपाल

मिजोरम की इस खिलाड़ी को 40 प्रतिशत वोट मिले. उन्हें राष्ट्रीय संघों से 47.7 प्रतिशत, मीडिया से 28.4 प्रतिशत और प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों से 36.4 प्रतिशत वोट मिले.

भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी
भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी

पुरस्कार पाने के बाद लालरेमसियामी ने कहा कि वो गर्व महसूस कर रही हैं, क्योंकि ये उनके करियर का बहुत बड़ा पल है और वो उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हैं, जिन्होंने उनके लिए वोट किया है.

हॉकी इंडिया ने लालरेमसियामी को इस सफलता के लिए बधाई दी है.

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ इयर 2019 के लिए चुना गया है.

बेलारूस के खिलाफ 2017 में पदार्पण करने के बाद लालरेम्सियामी भारतीय टीम का अभिन्न अंग बनी हुई है. उन्होंने 2017 में कोरिया और 2019 में स्पेन के खिलाफ सर्वाधिक गोल दागे. वो 2019 में हिरोशिमा हॉकी सीरीज फाइनल्स में टीम की शानदार जीत का भी हिस्सा थी.

इसके अलावा लालरेमसियामी ने बीते साल नवम्बर में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर्स में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया था. भारत ने अमेरिका को हराते हुए 2020 के टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था. इस टूर्नामेंट के दौरान लालरेम्सियामी के पिता का निधन हो गया था लेकिन इस दुख को झेलते हुए भी उसने खेलने का फैसला किया.

लालरेमसियामी का करियर
लालरेमसियामी का करियर

भारत की 19 वर्ष की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को अर्जेंटीना की जुलिएटा जानकुनास, चीन की झोंग जियांकी और नीदरलैंड्स की फ्रेडरिके माटला से बेहतर मानते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

लालरेमसियामी और रानी रामपाल
लालरेमसियामी और रानी रामपाल

मिजोरम की इस खिलाड़ी को 40 प्रतिशत वोट मिले. उन्हें राष्ट्रीय संघों से 47.7 प्रतिशत, मीडिया से 28.4 प्रतिशत और प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों से 36.4 प्रतिशत वोट मिले.

भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी
भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी

पुरस्कार पाने के बाद लालरेमसियामी ने कहा कि वो गर्व महसूस कर रही हैं, क्योंकि ये उनके करियर का बहुत बड़ा पल है और वो उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हैं, जिन्होंने उनके लिए वोट किया है.

हॉकी इंडिया ने लालरेमसियामी को इस सफलता के लिए बधाई दी है.

Intro:Body:



लालरेमसियामी चुनी गईं एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ इयर



 



एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ इयर 2019 के लिए चुनी गई मिजोरम की 19 वर्ष की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को 40 प्रतिशत वोट मिले.



नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ इयर 2019 के लिए चुना गया है.



बेलारूस के खिलाफ 2017 में पदार्पण करने के बाद लालरेम्सियामी भारतीय टीम का अभिन्न अंग बनी हुई है. उन्होंने 2017 में कोरिया और 2019 में स्पेन के खिलाफ सर्वाधिक गोल दागे. वो 2019 में हिरोशिमा हॉकी सीरीज फाइनल्स में टीम की शानदार जीत का भी हिस्सा थी.



इसके अलावा लालरेमसियामी ने बीते साल नवम्बर में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर्स में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया था. भारत ने अमेरिका को हराते हुए 2020 के टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था. इस टूर्नामेंट के दौरान लालरेम्सियामी के पिता का निधन हो गया था लेकिन इस दुख को झेलते हुए भी उसने खेलने का फैसला किया.



भारत की 19 वर्ष की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को अर्जेंटीना की जुलिएटा जानकुनास, चीन की झोंग जियांकी और नीदरलैंड्स की फ्रेडरिके माटला से बेहतर मानते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.



मिजोरम की इस खिलाड़ी को 40 प्रतिशत वोट मिले. उन्हें राष्ट्रीय संघों से 47.7 प्रतिशत, मीडिया से 28.4 प्रतिशत और प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों से 36.4 प्रतिशत वोट मिले.



पुरस्कार पाने के बाद लालरेमसियामी ने कहा कि वो गर्व महसूस कर रही हैं, क्योंकि ये उनके करियर का बहुत बड़ा पल है और वो उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हैं, जिन्होंने उनके लिए वोट किया है.



हॉकी इंडिया ने लालरेमसियामी को इस सफलता के लिए बधाई दी है.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.