ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया ने की खेलो इंडिया के तहत महिला हॉकी अंडर 21 लीग की घोषणा - हॉकी इंडिया

किरेन रिजिजू ने कहा,“सरकार का प्रयास है कि वो खेलो इंडिया योजना के तहत एथलीट्स को एक मंच प्रदान कर सके. महिलाओं की हॉकी में, वर्तमान में भारत में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की संख्या कम है. मुझे यकीन है कि ये लीग कई प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ियों को आगे लाएगी.”

khelo india
khelo india
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 3:25 PM IST

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया के साथ मिलकर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने महिला हॉकी लीग (अंडर 21) की घोषणा की है. ये महिला हॉकी लीग का पहला संस्करण होगा. ये लीग मार्च - नवंबर 2020 के दौरान तीन चरणों में पूरे देश में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी.

khelo india women hockey under 21
महिला हॉकी टीम

जिसमें पहला फेज नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 23 से 29 मार्च 2020 में आयोजित होगा. दूसरा फेज 13 से 19 जुलाई 2020 को बेंगलुरु के एसएआई सेंटर में आयोजित होगा वहीं तीसरा फेज 22 नवंबर से 29 नवंबर 2020 को भुवनेश्वर के कलिंग हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा.

khelo india women hockey under 21
खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर 21 का चरण
khelo india women hockey under 21
खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर 21

अपनी तरह के पहले टूर्नामेंट के बारे में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “सरकार का प्रयास है कि वो खेलो इंडिया योजना के तहत एथलीट्स को एक मंच प्रदान कर सके. महिलाओं की हॉकी में, वर्तमान में भारत में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की संख्या कम है इसलिए हमने इस लीग का आयोजन किया है ताकि U-21 श्रेणी में अधिक प्रतिभा की पहचान की जा सके. मुझे यकीन है कि ये लीग कई प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ियों को आगे लाएगी. ”

Women hockey Player
महिला हॉकी खिलाड़ी

लीग के पहले सीजन में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें टीमों की भागीदारी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. इन 14 टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा. जिसके बाद टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा जिससे प्रत्येक टीम दोनों चरणों में कुल छह मैच खेलेगी.

Kiran rjiju
खेलो इंडिया

तीसरे चरण में रैंकिंग के आधार पर निकली टीमों को एक दूसरे से पूल में भिड़ना होगा जिसके बाद चैंपियन का चयन फाइनल खेल कर किया जाएगा.

Kiran rjiju
किरण रिजिजू

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, “हॉकी इंडिया लगातार देश में हॉकी के स्तर को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. हम अंडर -21 श्रेणी की युवा महिला खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना चाहते हैं.”

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया के साथ मिलकर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने महिला हॉकी लीग (अंडर 21) की घोषणा की है. ये महिला हॉकी लीग का पहला संस्करण होगा. ये लीग मार्च - नवंबर 2020 के दौरान तीन चरणों में पूरे देश में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी.

khelo india women hockey under 21
महिला हॉकी टीम

जिसमें पहला फेज नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 23 से 29 मार्च 2020 में आयोजित होगा. दूसरा फेज 13 से 19 जुलाई 2020 को बेंगलुरु के एसएआई सेंटर में आयोजित होगा वहीं तीसरा फेज 22 नवंबर से 29 नवंबर 2020 को भुवनेश्वर के कलिंग हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा.

khelo india women hockey under 21
खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर 21 का चरण
khelo india women hockey under 21
खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर 21

अपनी तरह के पहले टूर्नामेंट के बारे में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “सरकार का प्रयास है कि वो खेलो इंडिया योजना के तहत एथलीट्स को एक मंच प्रदान कर सके. महिलाओं की हॉकी में, वर्तमान में भारत में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की संख्या कम है इसलिए हमने इस लीग का आयोजन किया है ताकि U-21 श्रेणी में अधिक प्रतिभा की पहचान की जा सके. मुझे यकीन है कि ये लीग कई प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ियों को आगे लाएगी. ”

Women hockey Player
महिला हॉकी खिलाड़ी

लीग के पहले सीजन में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें टीमों की भागीदारी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. इन 14 टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा. जिसके बाद टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा जिससे प्रत्येक टीम दोनों चरणों में कुल छह मैच खेलेगी.

Kiran rjiju
खेलो इंडिया

तीसरे चरण में रैंकिंग के आधार पर निकली टीमों को एक दूसरे से पूल में भिड़ना होगा जिसके बाद चैंपियन का चयन फाइनल खेल कर किया जाएगा.

Kiran rjiju
किरण रिजिजू

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, “हॉकी इंडिया लगातार देश में हॉकी के स्तर को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. हम अंडर -21 श्रेणी की युवा महिला खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना चाहते हैं.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.