भुवनेश्वर : अगले साल जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारियां जोरों पर हैं. अब इस बड़े इवेंट में एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी देशों की टीमें जापान जाने और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल करना चाहती है. आपको बता दें कि भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी टीम भी टोक्यो का टिकट पाना चाहती है जिसके लिए उनको 1 और 2 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ओलंपिक क्वालिफायर खेलना है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम रूस की टीम से और भारतीय महिला हॉकी टीम यूएसए की टीम से भिड़ेगी. पुरुष टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह करेंगे और महिला टीम की कमान रानी रामपाल के हाथों में होगी. ये दो दिन तय करेंगे कि भारतीय टीम ओलंपिक जाएगी या नहीं. इन दो दिनों में होने वाले मुकाबलों के बाद जो टीमें अंत में विजेता होगी वही टोक्यो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Ind vs Ban : दिल्ली पहुंची मेहमान टीम, 3 नवंबर से होगा सीरीज का आगाज
विश्व में नंबर-5 भारतीय पुरुष हॉकी टीम को विश्व की नंबर-13 टीम रूस के खिलाफ उतरना भले ही आसान हो सकता है लेकिन भारतीय महिला टीम की राह कठिन है. यूएसए के खिलाफ महिला टीम का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है.