ETV Bharat / sports

दक्षिण कोरिया दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित - एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स

दक्षिण कोरिया दौरे के लिए हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम अनुभवी कप्तान रानी रामपाल के अगुआई में उतरेगी.

भारतीय महिला हॉकी टीम
author img

By

Published : May 10, 2019, 7:26 PM IST

Updated : May 10, 2019, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की.

भारतीय टीम का ये दौरा 20 मई से जिनचुन स्थित जिनचुन नेशनल एथलेटिक सेंटर में शुरू होगा. इस दौरे पर टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी.

कोच शुअर्ड मरेन के मार्गदर्शन में इस टीम की कप्तानी अनुभवी रानी रामपाल करेगी जबकि गोलकीपर सविता को उप-कप्तान बनाया गया है. इस दौरे के जरिए टीम जापान के हिरोशिमा में होने वाले एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स के लिए तैयारी करेगी.

कप्तान रानी रामपाल
कप्तान रानी रामपाल

मरेन ने कहा,"मैं रानी और गुरजीत कौर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी से खुश हूं और ये देखकर भी मुझे खुशी हुई है कि वे मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. इस दौरे के जरिए हम मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलकर एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स हिरोशिमा-2019 के लिए अच्छी तैयारी कर पाएंगे. हमने इस साल दो दौरे करके अपने खेल में उन क्षेत्रों की पहचाना जिसमें हमें सुधार की आवश्यकता है. हमने उस पर काम किया है और अब मैचों में हमें उन सुधार को दिखाने का समय है."

आपको बता दें वुमेंस सीरीज फाइनल्स 15 से 23 जून तक खेला जाएगा.

टीम :

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू.

डिफेंडर : सलीमा टेटे, सुनीता लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, करिश्मा यादव, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरंबम.

मिडफील्डर : मोनिका, नवजोत कौर, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज.

फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, ज्योति, नवनीत कौर.

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की.

भारतीय टीम का ये दौरा 20 मई से जिनचुन स्थित जिनचुन नेशनल एथलेटिक सेंटर में शुरू होगा. इस दौरे पर टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी.

कोच शुअर्ड मरेन के मार्गदर्शन में इस टीम की कप्तानी अनुभवी रानी रामपाल करेगी जबकि गोलकीपर सविता को उप-कप्तान बनाया गया है. इस दौरे के जरिए टीम जापान के हिरोशिमा में होने वाले एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स के लिए तैयारी करेगी.

कप्तान रानी रामपाल
कप्तान रानी रामपाल

मरेन ने कहा,"मैं रानी और गुरजीत कौर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी से खुश हूं और ये देखकर भी मुझे खुशी हुई है कि वे मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. इस दौरे के जरिए हम मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलकर एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स हिरोशिमा-2019 के लिए अच्छी तैयारी कर पाएंगे. हमने इस साल दो दौरे करके अपने खेल में उन क्षेत्रों की पहचाना जिसमें हमें सुधार की आवश्यकता है. हमने उस पर काम किया है और अब मैचों में हमें उन सुधार को दिखाने का समय है."

आपको बता दें वुमेंस सीरीज फाइनल्स 15 से 23 जून तक खेला जाएगा.

टीम :

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू.

डिफेंडर : सलीमा टेटे, सुनीता लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, करिश्मा यादव, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरंबम.

मिडफील्डर : मोनिका, नवजोत कौर, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज.

फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, ज्योति, नवनीत कौर.

Intro:Body:



दक्षिण कोरिया दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित



 



दक्षिण कोरिया दौरे के लिए हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम अनुभवी कप्तान रानी रामपाल के अगुआई में उतरेगी.





नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की.



भारतीय टीम का ये दौरा 20 मई से जिनचुन स्थित जिनचुन नेशनल एथलेटिक सेंटर में शुरू होगा. इस दौरे पर टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी.



कोच शुअर्ड मरेन के मार्गदर्शन में इस टीम की कप्तानी अनुभवी रानी रामपाल करेगी जबकि गोलकीपर सविता को उप-कप्तान बनाया गया है. इस दौरे के जरिए टीम जापान के हिरोशिमा में होने वाले एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स के लिए तैयारी करेगी.



मरेन ने कहा,"मैं रानी और गुरजीत कौर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी से खुश हूं और ये देखकर भी मुझे खुशी हुई है कि वे मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. इस दौरे के जरिए हम मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलकर एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स हिरोशिमा-2019 के लिए अच्छी तैयारी कर पाएंगे. हमने इस साल दो दौरे करके अपने खेल में उन क्षेत्रों की पहचाना जिसमें हमें सुधार की आवश्यकता है. हमने उस पर काम किया है और अब मैचों में हमें उन सुधार को दिखाने का समय है."



आपको बता दें वुमेंस सीरीज फाइनल्स 15 से 23 जून तक खेला जाएगा.



टीम :

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू.



डिफेंडर : सलीमा टेटे, सुनीता लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, करिश्मा यादव, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरंबम.



मिडफील्डर : मोनिका, नवजोत कौर, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज.



फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, ज्योति, नवनीत कौर.


Conclusion:
Last Updated : May 10, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.