भुवनेश्वर: भारतीय पुरुष टीम ने शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए ओलंपिक क्वालीफायर के पहले लेग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रुस को 4-2 से हरा दिया.
भारत की ओर से मनदीप सिंह ने दो (24' और 53' मीनट) जबकि हरमनप्रीत सिंह ने (पांचवे मीनट) और एस वी सुनील (40' मीनट में) ने एक-एक गोल दागे.
रूस पर जीत के साथ, मनप्रीत के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने 2020 ओलंपिक क्वालीफायर की ओर एक और कदम बढ़ाया. टूर्नामेंट के दूसरे चरण के लिए रूस और भारत की टीमें शनिवार को फिर से एक दूसरे से भिड़ेंगी.