ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित - ओलंपिक
हॉकी इंडिया ने जापान में 17 से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक टेस्ट इवेंट टूर्नामेंट के लिए अपनी 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी है.
![ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3945960-thumbnail-3x2-jpg.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली : 17 अगस्त से जापान में शुरू हो रहे ओलंपिक टेस्ट इवेंट टूर्नामेंट से आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह भारतीय हॉकी टीम में डेब्यू करेंगे. वहीं, हरमनप्रीत सिंह टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि मनदीप सिंह उपकप्तान होंगे.
टीम प्रबंधन ने इस दौर के लिए नियमित कप्तान मनप्रीत सिंह, गोलकीपर पीआर श्रीजेश और सुरेंद्र लाकड़ा को आराम देने का फैसला किया है. इसके अलावा अनुभवी एसवी सुनील की नौ महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है.
![भारतीय हॉकी टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3945960_hockey_india_2783469f.jpg)
टीम :
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह खड़गबम, हार्दिक सिंह, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, जसकरन सिंह, मनदीप सिंह (उपकप्तान), गुरसाहिबजीत सिंह, नीलम संदीप, जर्मनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, आशीष टोपनो, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, शमशेर सिंह, सूरज करकेरा.
ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित
summery: हॉकी इंडिया ने जापान में 17 से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक टेस्ट इवेंट टूर्नामेंट के लिए अपनी 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली : 17 अगस्त से जापान में शुरू हो रहे ओलंपिक टेस्ट इवेंट टूर्नामेंट से आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह भारतीय हॉकी टीम में डेब्यू करेंगे. वहीं, हरमनप्रीत सिंह टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि मनदीप सिंह उपकप्तान होंगे.
टीम प्रबंधन ने इस दौर के लिए नियमित कप्तान मनप्रीत सिंह, गोलकीपर पीआर श्रीजेश और सुरेंद्र लाकड़ा को आराम देने का फैसला किया है. इसके अलावा अनुभवी एसवी सुनील की नौ महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है.
टीम :
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह खड़गबम, हार्दिक सिंह, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, जसकरन सिंह, मनदीप सिंह (उपकप्तान), गुरसाहिबजीत सिंह, नीलम संदीप, जर्मनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, आशीष टोपनो, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, शमशेर सिंह, सूरज करकेरा.
Conclusion: