एंटवेर्प (बेल्जियम): भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्ट्राइकर सिमरनजीत सिंह के गोल की बदौलत यूरोप दौरे के तीसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. ग्रेट ब्रिटेन की ओर से एलान फोरसिथ ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई लेकिन सिमरनजीत ने 57वें मिनट में गोल कर बराबरी हासिल की और मैच 1-1 से ड्रॉ करा दिया.
ग्रेट ब्रिटेन को 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गोल होने से रोक दिया. दोनों टमों ने पहले क्वार्टर में गोल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके.
ग्रेट ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर में भी आक्रामक खेल जारी रखा और पेनल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन श्रीजेश की जगह मैदान पर उतरे कृशन बी पाठक ने अपने प्रयास से गोल होने से रोक दिया.
भारत ने भी गोल करने के मौके बनाए लेकिन सफल नहीं हो सकी. हालांकि कुछ देर बाद ही एलान ने गोल कर ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 की बढ़त दिला दी.
भारत ने इसके बाद बराबरी करने की पूरी कोशिश की और सिमरनजीत ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
अब सरकारें क्रिकेट के अलावा और भी खेलों पर ध्यान दे रही हैं : अशोक ध्यानचंद
निर्धारित समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई अन्य गोल नहीं होने के कारण मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
भारत यूरोप दौरे पर अपना चौथा और आखिरी मैच सोमवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेलेगा.