हैदराबाद : इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को नामित किया है, जबकि विवेक प्रसाद और लालरेमसियामी को क्रमश: वर्ष के पुरुष और महिला एफआईएच राइजिंग स्टार में नामित किया गया.
मनप्रीत ने खेले 242 मैच
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने अभी तक 242 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. ये 27 वर्षीय खिलाड़ी भारतीय मिडफील्ड में अहम भूमिका निभाता है. मनप्रीत की कप्तानी में भारत ने भुवनेश्वर में रूस को 11-3 के कुल स्कोर से हराकर टोक्यो ओलंपिक में जगह पक्की की थी.
एफआईएच राइजिंग स्टार के लिए विवेक और लालरेमसियामी नामित
उन्नीस वर्षीय विवेक प्रसाद मिडफील्डर हैं और उन्होंने पिछले साल युवा ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम की अगुवाई की थी.
SAG: खो खो महासंघ ने गोल्ड जीतने वाली टीमों को पांच-पांच लाख पुरस्कार देने की घोषणा की
लालरेमसियामी फारवर्ड है और वो एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थी. वो भी 19 साल की है. साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए जिन अन्य खिलाड़ियों को नामित किया गया उनमें ऑस्ट्रेलिया के एडी ओकेनडन और एरेन जालेवस्की, अर्जेंटीना के लुकास विला तथा बेल्जियम के आर्थर वान डोरेन और विक्टर वेगनेज भी शामिल हैं.