नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के बेंगलुरू केंद्र में अभ्यास कर रहीं भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम को एक महीने का ब्रेक दिया जाएगा। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.
महिला टीम कैम्प के लिए फरवरी से ही बेंगलुरू पहुंच गई थी जबकि पुरुष टीम मार्च के पहले सप्ताह में यहां पहुंची थी.
-
The Indian Men and Women's Hockey Senior Core Probables have been given a month-long break before returning to SAI Centre, Bengaluru in July.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More: https://t.co/kYhri2GPqk #IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha @CMO_Odisha
">The Indian Men and Women's Hockey Senior Core Probables have been given a month-long break before returning to SAI Centre, Bengaluru in July.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 19, 2020
More: https://t.co/kYhri2GPqk #IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha @CMO_OdishaThe Indian Men and Women's Hockey Senior Core Probables have been given a month-long break before returning to SAI Centre, Bengaluru in July.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 19, 2020
More: https://t.co/kYhri2GPqk #IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha @CMO_Odisha
एचआई ने फैसला किया है कि टीम को 19 जुलाई को दोबारा बुलाया जाएगा और तब दोबारा ट्रेनिंग शुरू की जाएगी.
लॉकडाउन के बाद दोनों टीमों ने 10 जून से अभ्यास शुरू किया था लेकिन पुरुष टीम के कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के कोच शुअर्ड मरेन से बात कर सर्वसम्मित से यह फैसला लिया गया है कि खिलाड़ियों को चार सप्ताह का ब्रेक दिया जाएगा.
![ग्राहम रीड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7688351_grahamreid.jpg)
एचआई के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने कहा, "दोनों टीमों के मुख्य कोचों से बात कर हॉकी इंडिया ने फैसला लिया है कि खिलाड़ियों को ब्रेक की जरूरत है. हर किसी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण समय है. मैं टीम के कोचिंग स्टाफ का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक स्थिति का ध्यान रखा."
![शुअर्ड मरेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7688351_hockeyyyy.jpg)
अहमद ने बताया कि ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइंडलाइंस को मानना होगा.