ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों को किया शामिल

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 3:10 PM IST

जूनियर पुरूष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर चार सप्ताह तक चलेगा. इस टीम ने हाल ही में ही नौवें सुल्तान जोहोर कप में शानदार प्रदर्शन किया.

Hockey India

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने सोमवार से बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में शुरू हो रहे जूनियर पुरूष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को यहां 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया. ये राष्ट्रीय शिविर चार सप्ताह तक चलेगा.

भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने हाल ही में नौवें सुल्तान जोहोर कप में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने इस प्रतियोगिता में मलेशिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराया था.

भारतीय जूनियर टीम को हालांकि फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की हाथों हार का सामना करना पड़ा था. संभावित खिलाड़ियों का ये समूह पिछले एक साल से अधिक समय से एक साथ खेल रहा है और वे शिविर में कुछ पहलुओं पर काम करेंगे.

Hockey India
जोहोर कप में भारतीयी टीम

हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जान ने कहा, 'ये शिविर हमें सुधार करने और लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर ध्यान केंद्रित करने का मौका देगा. खिलाड़ियों को गेंद को पास देने और टीम समन्वय में सुधार करने की आवश्यकता है.'

कोर संभावित सूची इस प्रकार है-

गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक

डिफेंडर : सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, नबीन कुजूर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वारिबम.

मिडफील्डर : सुखमन सिंह, ग्रेगरी जेस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णुकांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह, रविचंद सिंह मोइरंगथेम

फारवर्ड : सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ति, दिलप्रीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंडल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने सोमवार से बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में शुरू हो रहे जूनियर पुरूष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को यहां 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया. ये राष्ट्रीय शिविर चार सप्ताह तक चलेगा.

भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने हाल ही में नौवें सुल्तान जोहोर कप में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने इस प्रतियोगिता में मलेशिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराया था.

भारतीय जूनियर टीम को हालांकि फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की हाथों हार का सामना करना पड़ा था. संभावित खिलाड़ियों का ये समूह पिछले एक साल से अधिक समय से एक साथ खेल रहा है और वे शिविर में कुछ पहलुओं पर काम करेंगे.

Hockey India
जोहोर कप में भारतीयी टीम

हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जान ने कहा, 'ये शिविर हमें सुधार करने और लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर ध्यान केंद्रित करने का मौका देगा. खिलाड़ियों को गेंद को पास देने और टीम समन्वय में सुधार करने की आवश्यकता है.'

कोर संभावित सूची इस प्रकार है-

गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक

डिफेंडर : सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, नबीन कुजूर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वारिबम.

मिडफील्डर : सुखमन सिंह, ग्रेगरी जेस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णुकांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह, रविचंद सिंह मोइरंगथेम

फारवर्ड : सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ति, दिलप्रीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंडल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह

Intro:Body:



हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों को किया शामिल



नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने सोमवार से बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में शुरू हो रहे जूनियर पुरूष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को यहां 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया. ये राष्ट्रीय शिविर चार सप्ताह तक चलेगा.



भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने हाल ही में नौवें सुल्तान जोहोर कप में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने इस प्रतियोगिता में मलेशिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराया था.



भारतीय जूनियर टीम को हालांकि फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की हाथों हार का सामना करना पड़ा था. संभावित खिलाड़ियों का ये समूह पिछले एक साल से अधिक समय से एक साथ खेल रहा है और वे शिविर में कुछ पहलुओं पर काम करेंगे.



हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जान ने कहा, 'ये शिविर हमें सुधार करने और लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर ध्यान केंद्रित करने का मौका देगा. खिलाड़ियों को गेंद को पास देने और टीम समन्वय में सुधार करने की आवश्यकता है.'



कोर संभावित सूची इस प्रकार है-

गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक

डिफेंडर : सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, नबीन कुजूर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वारिबम.

मिडफील्डर : सुखमन सिंह, ग्रेगरी जेस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णुकांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह, रविचंद सिंह मोइरंगथेम

फारवर्ड : सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ति, दिलप्रीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंडल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.