ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया सीईओ एलेना नोर्मेन को मिला 'बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 9:38 PM IST

हॉकी इंडिया की सीईओ एलेना नोर्मेन को 'बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाजा गया है. ये अवॉर्ड इंडिया-ऑस्ट्रेलिया बिजनेस एंड कम्यूनिटी ने दिया है.

एलेना नोर्मेन

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया (एचआई) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलेना नोर्मेन को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया बिजनेस एंड कम्यूनिटी (आईएबीसीए) ने 'बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित किया है.

एलेना को शुक्रवार शाम ब्रिस्बेन में एक कार्यक्रम में इस पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्हें दो कैटेगरी- बिजनेस वमुन ऑफ द ईयर और स्प्रिट ऑफ स्पोर्ट अवॉर्ड से नामांकित किया गया था. ऐलना को ये अवॉर्ड एचआई की सीईओ के तौर पर किए गए काम के लिए मिला.

  • Congratulations Ms Elena Norman,CEO @TheHockeyIndia on winning the Business Woman of the Year Award at India Australia Business & Community Awards (IABCA) 2019.

    She was honoured for her outstanding contribution on the development & promotion of #Hockey in India and beyond. pic.twitter.com/2T4p6nvpBj

    — Odisha Sports (@sports_odisha) October 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स की बालकनी से शुरू हुआ था रिश्ता, अब हुई इन दो महिला क्रिकेटर्स की सगाई

इस अवॉर्ड के लिए एचआई के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने एलेना को बधाई देते हुए एक बयान में कहा,"हॉकी इंडिया और उसके स्टाफ की तरफ से, हमारी सीईओ एलेना को अवॉर्ड के लिए बधाई देता हूं. कई वर्षो से उनका योगदान काफी अहम रहा है जिसके कारण हॉकी इंडिया ने देश में काफी काम किया है. उनके जुनून से हमारे खिलाड़ी, प्रशिक्षकों और अधिकारियों को हौसला मिला है."

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया (एचआई) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलेना नोर्मेन को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया बिजनेस एंड कम्यूनिटी (आईएबीसीए) ने 'बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित किया है.

एलेना को शुक्रवार शाम ब्रिस्बेन में एक कार्यक्रम में इस पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्हें दो कैटेगरी- बिजनेस वमुन ऑफ द ईयर और स्प्रिट ऑफ स्पोर्ट अवॉर्ड से नामांकित किया गया था. ऐलना को ये अवॉर्ड एचआई की सीईओ के तौर पर किए गए काम के लिए मिला.

  • Congratulations Ms Elena Norman,CEO @TheHockeyIndia on winning the Business Woman of the Year Award at India Australia Business & Community Awards (IABCA) 2019.

    She was honoured for her outstanding contribution on the development & promotion of #Hockey in India and beyond. pic.twitter.com/2T4p6nvpBj

    — Odisha Sports (@sports_odisha) October 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स की बालकनी से शुरू हुआ था रिश्ता, अब हुई इन दो महिला क्रिकेटर्स की सगाई

इस अवॉर्ड के लिए एचआई के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने एलेना को बधाई देते हुए एक बयान में कहा,"हॉकी इंडिया और उसके स्टाफ की तरफ से, हमारी सीईओ एलेना को अवॉर्ड के लिए बधाई देता हूं. कई वर्षो से उनका योगदान काफी अहम रहा है जिसके कारण हॉकी इंडिया ने देश में काफी काम किया है. उनके जुनून से हमारे खिलाड़ी, प्रशिक्षकों और अधिकारियों को हौसला मिला है."

Intro:Body:

हॉकी इंडिया सीईओ एलेना नोर्मेन को मिला 'बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड



नई दिल्ली : हॉकी इंडिया (एचआई) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलेना नोर्मेन को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया बिजनेस एंड कम्यूनिटी (आईएबीसीए) ने 'बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित किया है.

एलेना को शुक्रवार शाम ब्रिस्बेन में एक कार्यक्रम में इस पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्हें दो कैटेगरी- बिजनेस वमुन ऑफ द ईयर और स्प्रिट ऑफ स्पोर्ट अवॉर्ड से नामांकित किया गया था. ऐलना को ये अवॉर्ड एचआई की सीईओ के तौर पर किए गए काम के लिए मिला.

इस अवॉर्ड के लिए एचआई के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने एलेना को बधाई देते हुए एक बयान में कहा,"हॉकी इंडिया और उसके स्टाफ की तरफ से, हमारी सीईओ एलेना को अवॉर्ड के लिए बधाई देता हूं. कई वर्षो से उनका योगदान काफी अहम रहा है जिसके कारण हॉकी इंडिया ने देश में काफी काम किया है. उनके जुनून से हमारे खिलाड़ी, प्रशिक्षकों और अधिकारियों को हौसला मिला है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.