नई दिल्ली : हॉकी इंडिया (एचआई) ने अखिल भारतीय पुलिस स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड (एआईपीएचसी) से कहा है कि वे पंजाब पुलिस और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस से 68वें एआईपीएचसी 2019 टूर्नामेंट में से नाम वापस लेने को कहे, जिसका कारण जम्मू के जिलाधीश का आदेश है.
इसी महीने की शुरुआत में एचआई की अनुशासन समिति ने पंजाब पुलिस, जालंधर और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस को किसी भी अखिल भारतीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया था जिसका कारण गैरमान्यता प्राप्त सरबत डा भाला हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है.
पंजाब पुलिस नेहरू कप में मैदान पर अपनी विपक्षी टीम से भिड़ गई थी और इसलिए उसे एचआई ने तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया है. यह निलंबन 10 मार्च से चालू होगा जो 9 जून तक चलेगा.
-
#WATCH Delhi: Scuffle broke out between Punjab Police Hockey & Punjab National Bank Hockey teams during Nehru Cup finals. Elena Norman, Hockey India CEO says, "We're awaiting official report from Tournament officials, based on which Hockey India will take necessary action." pic.twitter.com/Yz3LAtGPl7
— ANI (@ANI) November 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Delhi: Scuffle broke out between Punjab Police Hockey & Punjab National Bank Hockey teams during Nehru Cup finals. Elena Norman, Hockey India CEO says, "We're awaiting official report from Tournament officials, based on which Hockey India will take necessary action." pic.twitter.com/Yz3LAtGPl7
— ANI (@ANI) November 25, 2019#WATCH Delhi: Scuffle broke out between Punjab Police Hockey & Punjab National Bank Hockey teams during Nehru Cup finals. Elena Norman, Hockey India CEO says, "We're awaiting official report from Tournament officials, based on which Hockey India will take necessary action." pic.twitter.com/Yz3LAtGPl7
— ANI (@ANI) November 25, 2019
ये भी पढ़े- 22 दिसंबर को होगी AICF की आम बैठक
अदालत के आदेश का पालन करते हुए शनिवार को एचआई ने कहा, "एचआई ने एआईपीएचसी के सचिव को पत्र लिखा है और उनसे पंजाब पुलिस तथा जम्मू एवं कश्मीर पुलिस को भुवनेश्वर में खेले जा रहे टूर्नामेंट में तत्काल प्रभाव से बाहर करने को कहा है.
एचआई ने जिलाधीश द्वारा 12 दिसंबर को दिए गए आदेश के खिलाफ अपील की थी जिसमें इन दोनों टीमों को दिए निलंबन पर स्टे लगा दिया था जिससे इन दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गई थी."