नई दिल्ली : जापान में हाल ही में समाप्त हुए ओलंपिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटे भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान और ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि एक बड़े प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व करने पर वे गौरवान्वित हैं.
भारतीय टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर खिताब जीता था. इस इवेंट में भारत ने कुछ सीनियर खिलाड़ियो आराम देकर युवा खिलाड़ियो को मौका दिया था.
हरमनप्रीत ने कहा, “टीम में शामिल सभी लोगों के लिए शानदार अवसर था क्योंकि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया था. हमारे पास युवा टीम थी, लेकिन सभी कसौटी पर खरे उतरे. मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर फख्र है. "
उन्होंने कहा, 'टीम ने जापान, मलयेशिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैने इस टीम का नेतृत्व किया.'
आपको बता दें कि हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए 2016 एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी, 2018 राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों के अलावा पिछले साल के विश्व कप और रियो ओलंपिक में खेल चुके सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक थे.
कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, पिछला ओलंपिक खेलना यादगार अनुभव रहा लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं थे. अब टीम का पूरा ध्यान टोक्यो ओलंपिक पर है और उसके लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए काफी मेहनत करेंगे.