ETV Bharat / sports

युवाओं के पास अपने आप को साबित करने का एक और मौका : सुमित

author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:49 AM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर सुमित ने कहा है कि टोक्यो ओलम्पिक खेलों के स्थगित होने से उनके पोडियम हासिल करने का सपना नहीं बदला है.

India mens hockey mid-fielder Sumit
India mens hockey mid-fielder Sumit

बेंगलुरू : भारतीय हॉकी मिडफील्डर सुमित ने शुक्रवार को कहा कि टीम को उस 'बेहतरीन लय' में वापसी करने में समय लगेगा, जिसमें वो कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन से पहले थी. सुमित ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रतियोगिता स्थगित होने से पहले टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दुनिया की शीर्ष तीन टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. टीम अभी यहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में है.

उन्होंने मुझमें काफी विश्वास जताया है

India mens hockey Team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी

कोरोनावायरस के कारण ओलम्पक खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है. ये खेल पहले 2020 में होने थे लेकिन अब ये खेल 2021 में होंगे.

सुमित ने कहा, "ओलम्पिक सपना है और स्थगित होने से हमारे शीर्ष-3 में अंत करने के सपने पर फर्क नहीं पड़ेगा. कोच ग्राहम रीड के अंडर में हमें काफी समय मिलेगा और निजी तौर पर उन्होंने मुझमें काफी विश्वास जताया है."

शायद पहली बार है जब हमने इतने लंबे समय तक ट्रेनिंग नहीं की

India mens hockey Team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

सुमित ने कहा, "उन्होंने ये कहते हुए मुझे प्रोत्साहित किया है कि मैं काफी विविधता वाला खिलाड़ी हूं और किसी भी जगह खेल सकता हूं. मुझे अटैकिंग हॉकी खेलने की जरूरत है." हम युवाओं के पास ये साबित करने के लिए एक और साल है कि हम ओलम्पिक के लिए तैयार हैं."

सुमित ने कहा, ''ये शायद पहली बार है जब हमने इतने लंबे समय तक ट्रेनिंग नहीं की. हम लॉकडाउन के कारण ट्रेनिंग निलंबित होने से पहले काफी शानदार लय में थे. उस लय में वापसी करने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन हमारा ध्यान अपनी फिटनेस बरकरार रखने पर हैं जिससे हम अपनी कई प्रतिद्वंद्वी टीमों की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में हैं.''

बेंगलुरू : भारतीय हॉकी मिडफील्डर सुमित ने शुक्रवार को कहा कि टीम को उस 'बेहतरीन लय' में वापसी करने में समय लगेगा, जिसमें वो कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन से पहले थी. सुमित ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रतियोगिता स्थगित होने से पहले टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दुनिया की शीर्ष तीन टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. टीम अभी यहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में है.

उन्होंने मुझमें काफी विश्वास जताया है

India mens hockey Team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी

कोरोनावायरस के कारण ओलम्पक खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है. ये खेल पहले 2020 में होने थे लेकिन अब ये खेल 2021 में होंगे.

सुमित ने कहा, "ओलम्पिक सपना है और स्थगित होने से हमारे शीर्ष-3 में अंत करने के सपने पर फर्क नहीं पड़ेगा. कोच ग्राहम रीड के अंडर में हमें काफी समय मिलेगा और निजी तौर पर उन्होंने मुझमें काफी विश्वास जताया है."

शायद पहली बार है जब हमने इतने लंबे समय तक ट्रेनिंग नहीं की

India mens hockey Team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

सुमित ने कहा, "उन्होंने ये कहते हुए मुझे प्रोत्साहित किया है कि मैं काफी विविधता वाला खिलाड़ी हूं और किसी भी जगह खेल सकता हूं. मुझे अटैकिंग हॉकी खेलने की जरूरत है." हम युवाओं के पास ये साबित करने के लिए एक और साल है कि हम ओलम्पिक के लिए तैयार हैं."

सुमित ने कहा, ''ये शायद पहली बार है जब हमने इतने लंबे समय तक ट्रेनिंग नहीं की. हम लॉकडाउन के कारण ट्रेनिंग निलंबित होने से पहले काफी शानदार लय में थे. उस लय में वापसी करने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन हमारा ध्यान अपनी फिटनेस बरकरार रखने पर हैं जिससे हम अपनी कई प्रतिद्वंद्वी टीमों की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.