ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली एक और हार, जर्मनी ने 2-0 से हराया - Sonja Zimmermann

जर्मनी दौरे पर गई भारतीय टीम को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा है. जीत के लिए जर्मनी के सोंजा जिमेरमैन और फ्रेंजिस्का हौके ने गोल दागे.

भारतीय महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 8:21 PM IST

डुसेलडोर्फ (जर्मनी): वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी ने चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-0 से हरा दिया. भारतीय टीम की यह लगातरा तीसरी हार है. इस जीत के साथ ही मेजबान जर्मनी की टीम ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. जर्मनी ने पहले मैच में भी भारतीय टीम को 5-0 से और दूसरे मैच में 1-0 से शिकस्त दी थी.

मेजबान जर्मनी के लिए सोंजा जिमेरमैन ने 26वें और फ्रेंजिस्का हौके ने 42वें मिनट में गोल दागे. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मैच गुरुवार को खेला जाएगा.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को उसके घर में 6-1 से रौंदा

दूसरे मैच में करारी हार झेलने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस मैच में जर्मनी के आक्रमण का बखूबी सामना किया. मेजबान टीम को पहले क्वार्टर में पेनल्टी मिला, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाई. जर्मनी को दूसरे क्वार्टर के शुरुआत में भी पेनल्टी मिली, लेकिन इस बार भी भारतीय रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाई. लेकिन इस बाद जर्मनी ने तीसरे पेनल्टी को गोल में तब्दील करके 1-0 की बढ़त बना ली. मेजबान टीम के लिए यह गोल सोंजा जिमेरमैन ने 26वें मिनट में किया. जर्मनी ने इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भी फ्रेंजिस्का हौके ने 42वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत मुकाबला 2-0 से अपने नाम कर लिया.

डुसेलडोर्फ (जर्मनी): वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी ने चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-0 से हरा दिया. भारतीय टीम की यह लगातरा तीसरी हार है. इस जीत के साथ ही मेजबान जर्मनी की टीम ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. जर्मनी ने पहले मैच में भी भारतीय टीम को 5-0 से और दूसरे मैच में 1-0 से शिकस्त दी थी.

मेजबान जर्मनी के लिए सोंजा जिमेरमैन ने 26वें और फ्रेंजिस्का हौके ने 42वें मिनट में गोल दागे. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मैच गुरुवार को खेला जाएगा.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को उसके घर में 6-1 से रौंदा

दूसरे मैच में करारी हार झेलने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस मैच में जर्मनी के आक्रमण का बखूबी सामना किया. मेजबान टीम को पहले क्वार्टर में पेनल्टी मिला, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाई. जर्मनी को दूसरे क्वार्टर के शुरुआत में भी पेनल्टी मिली, लेकिन इस बार भी भारतीय रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाई. लेकिन इस बाद जर्मनी ने तीसरे पेनल्टी को गोल में तब्दील करके 1-0 की बढ़त बना ली. मेजबान टीम के लिए यह गोल सोंजा जिमेरमैन ने 26वें मिनट में किया. जर्मनी ने इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भी फ्रेंजिस्का हौके ने 42वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत मुकाबला 2-0 से अपने नाम कर लिया.
Last Updated : Mar 2, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.