ब्यूनस आयर्स: भारतीय टीम की अर्जेंटीना के दौरे पर ये लगातार दूसरी हार है. भारत की तरफ से सलीमा टेटे (छठे मिनट) और गुरजीत कौर (42वें मिनट) ने गोल किए जबकि अर्जेंटीना के लिए सोल पागेला (25वें मिनट), कॉन्सटैंजा सेरुनडोलो (38वें मिनट) और ऑगस्टिना गोर्जलेनी (39वें मिनट) ने गोल दागे.
-
FT: 🇮🇳 2 - 3 🇦🇷
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Better luck next time, Eves.
Well done @ArgFieldHockey. 👏#IndiaKaGame #INDvARG pic.twitter.com/cDi3SCcLc6
">FT: 🇮🇳 2 - 3 🇦🇷
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 24, 2021
Better luck next time, Eves.
Well done @ArgFieldHockey. 👏#IndiaKaGame #INDvARG pic.twitter.com/cDi3SCcLc6FT: 🇮🇳 2 - 3 🇦🇷
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 24, 2021
Better luck next time, Eves.
Well done @ArgFieldHockey. 👏#IndiaKaGame #INDvARG pic.twitter.com/cDi3SCcLc6
भारत ने पहले क्वार्टर में शानदार शुरुआत की. उसे पहले मिनट में ही पेनल्टी कार्नर मिला. अर्जेंटीना के एक और फॉउल से यह पेनल्टी स्ट्रोक में बदल गया लेकिन भारत इसका फायदा नहीं उठा पाया. भारतीय टीम ने मौके बनाने जारी रखे और उसे छठे मिनट में इसका फायदा मिला जब टेटे ने गोल किया.
मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा, ''हमने मैच में बहुत अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हम पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल नहीं कर पाए. पहले क्वार्टर में हमने अर्जेंटीना को बांधे रखा लेकिन दूसरे क्वार्टर में उन्होंने बेहतर खेल दिखाया.''
ये भी पढ़ें- महिला हॉकी : भारत की जूनियर टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-1 हराया
पागेला ने दूसरे क्वार्टर में बराबरी का गोल दागा लेकिन भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में लगातार दो गोल गंवाये जिससे वह बैकफुट पर चली गयी. मारिन ने कहा, ''मुझे लगता है कि ये दोनों गोल रोके जा सकते थे. हमने उन्हें केवल पांच मौके बनाने दिये लेकिन इनमें से दो अवसरों उन्हें गोल करने की छूट दी.'' भारतीय टीम का सामना अब विश्व में नंबर दो अर्जेंटीना से होगा.