नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह और ओलम्पिक पदक विजेता पूर्व कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने गुरुवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से इन दोनों खिलाड़ियों का पार्टी के साथ शामिल होना निश्चित तौर पर राज्य में भाजपा को मजबूत करेगा.
योगेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर वो भाजपा के साथ आए हैं.
उन्होंने कहा,"प्रधानमंत्री मोदी ने जब जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया तब मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ."
-
Olympic Medalist Yogeshwar Dutt, former Indian Hockey captain Shri Sandeep Singh and MLA Shri Balkaur Singh join BJP at BJP HQ. pic.twitter.com/1TjwP8w1hL
— BJP (@BJP4India) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Olympic Medalist Yogeshwar Dutt, former Indian Hockey captain Shri Sandeep Singh and MLA Shri Balkaur Singh join BJP at BJP HQ. pic.twitter.com/1TjwP8w1hL
— BJP (@BJP4India) September 26, 2019Olympic Medalist Yogeshwar Dutt, former Indian Hockey captain Shri Sandeep Singh and MLA Shri Balkaur Singh join BJP at BJP HQ. pic.twitter.com/1TjwP8w1hL
— BJP (@BJP4India) September 26, 2019
यह भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम ने बेल्जियम को दी 2-0 से मात
इन दोनों के साथ शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के विधायक बालकौर सिंह ने भी भाजपा के साथ जुड़ने का फैसला किया है. इन तीनों ने दिल्ली में हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष सुभाष बारला की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसका फैसला 24 अक्टूबर को आएगा. भाजपा रविवार को अपनी सीएसी की बैठक में उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.