इपोह: भारतीय हॉकी टीम 28वें सुल्तान अजलान शाह कप में अपना अजेय क्रम जारी रखने बुधवार को कनाडा के खिलाफ उतरेगी. अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में अजेय रहने के बाद भारतीय टीम का लक्ष्य होगा टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज करके अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंचने का.
आपको बता दें अभी भारत तालिका में सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं कोरिया भी सात अंकों के ही साथ पहले स्थान पर है. कोरिया ने अभी तक भारत से ज्यादा गोल करे हैं.
अगर भारत के अभी तक हुए तीनों मुकाबलों की बात करें तो भारत ने जापान को 2-0 से हराकर अपना विजयी आगाज किया था. उसके बाद दक्षिण कोरिया के खिलाफ आखिरी मिनट में भारत जीत से चूका और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. फिर तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए मनप्रीत ब्रिगेड ने मेजबान मलेशिया को 4-2 से हराया.
VIDEO: भारत ने मलेशिया को हरा सुल्तान अजलान शाह कप में हासिल की दूसरी जीत
दूसरे नंबर पर काबिज भारत का पलड़ा चौथे नंबर के कनाडा पर भारी जरूर है. लेकिन भारतीय टीम को अति उत्साहित न होकर अपना आत्मविश्वास बरकरार रखना होगा और पहला स्थान कब्जाकर खिताब की ओर दावेदारी मजबूत करनी होगी.