इपोह: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 28वें सुल्तान अजलान शाह कप टूनार्मेंट में रविवार को दक्षिण कोरिया के साथ हुए दूसरे मुकाबले में ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा है. आखिरी मिनट में दक्षिण कोरिया के जैंग जोंग हूं द्वारा किए गोल की बदौलत भारत ये मुकाबला जीतते-जीतते रह गया. भारत का अगला मुकाबला मंगलवार यानी 26 मार्च को मलेशिया के साथ होगा.
इससे पहले शनिवार को भारत ने विजयी आगाज करते हुए एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता जापान को 2-0 से हराया था. हालांकि इस मैच में आखिरी क्वार्टर के दौरान बारिश ने खलल डाली. जिसके बाद भारत के मोमेंटम पर कुछ हद तक असर पड़ा और परिणामस्वरूप कोरिया को 51 सेकेंड में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. अंत में आखिरी मिनट में जोंग हूं ने गेंद को भारत के गोल पोस्ट में डालते हुए हार को टाला.
इस मुकाबले में भारत के लिए गोल 28वें मिनट में फॉरवर्ड प्लेयर मंदीप सिंह ने किया. इसके अलावा डिफेंस में अमित रोहिदास ने एक सफल गोल बचाने का प्रयास किया, जिसकी बदौलत अंत तक भारत ने 1-0 की लीड बरकरार रखी. बॉल पजेशन के मामले में भी कोरियाई टीम संघर्ष करती नजर आई और कई प्रहार भारतीय खिलाड़ियों ने कोरिया के गोल पोस्ट पर किए.
VIDEO: सुल्तान अजलान शाह कप में भारत की शानदार शुरुआत, जापान को 2-0 से हराया
अगर दोनों टीमों के बीच आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें भारत का पलड़ा शुरु से ही भारी था. अब आज का मैच शामिल करने के बाद भारत ने पिछले छह में से तीन मुकाबले जीते हैं और अन्य तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
आपको बता दें भारत का पिछले अजलान शाह टूनार्मेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह पांचवें नंबर पर रही थी, लेकिन उसके युवा खिलाड़ियों और कुछ सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहा था. टीम को पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से 2-3 से करीबी हार मिली थी जबकि इंग्लैंड से 1-1 से मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया से 2-4 से हार गयी थी जिसने बाद में खिताब जीता था.
भारत का अजलान शाह टूनार्मेंट में सबसे सफल प्रदर्शन 1985, 1991, 1995 और 2009 में रहा था जब टीम खिताब तक पहुंची थी, जबकि 2010 में उसने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता था. वर्ष 2016 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हारकर रजत जीतने में कामयाब रही थी जबकि 2017 में न्यूजीलैंड को हरा उसने कांस्य जीता था.