ETV Bharat / sports

मुझे यकीन है कि हम ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे : वंदना कटारिया

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी मोनिका ने कहा कि, ' टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और तकनीकी तौर पर भी हम कम नहीं है. हमें ओलंपिक का इंतजार है.'

vandana and monika
vandana and monika
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:15 PM IST

बेंगलुरू: अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित वंदना कटारिया और मोनिका ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है और टोक्यो ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन करना ही उनका लक्ष्य है.

वंदना कटारिया
वंदना कटारिया

हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में वंदना ने कहा , "हम इस समय सही दिशा में आगे बढ रहे हैं. टीम में अच्छा संतुलन है और हमें आगे बढते रहना है." उन्होंने कहा , 'टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और मुझे यकीन है कि हम ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.'

मोनिका ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने हुनर को निखारने पर काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा , "हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करे. हमने अपने कौशल पर काफी मेहनत की है और अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

उन्होंने कहा , "टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और तकनीकी तौर पर भी हम कम नहीं है. हमें ओलंपिक का इंतजार है ."

मोनिका
मोनिका

रानी रामपाल ने कही ये बात

इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा था कि, "मैं भावविभोर हूं कि हॉकी इंडिया ने सर्वोच्च पुरस्कार के लिए मेरा नाम भेजा. उनके लगातार समर्थन से टीम को और मुझे अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली है."

उन्होंने कहा, "मैं वंदना और मोनिका को बधाई देती हूं जो अर्जुन पुरस्कार की हकदार है.महिला टीम से दो खिलाड़ियों को नामांकन मिलना इस बात का सबूत है कि टीम सही दिशा में बढ रही है.इससे हमें आगे और अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलेगी."

देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिये एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 के बीच का प्रदर्शन आधार रहेगा. इस दौरान रानी की कप्तानी में भारत ने 2017 में महिला एशिया कप जीता और 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल किया.

बेंगलुरू: अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित वंदना कटारिया और मोनिका ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है और टोक्यो ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन करना ही उनका लक्ष्य है.

वंदना कटारिया
वंदना कटारिया

हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में वंदना ने कहा , "हम इस समय सही दिशा में आगे बढ रहे हैं. टीम में अच्छा संतुलन है और हमें आगे बढते रहना है." उन्होंने कहा , 'टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और मुझे यकीन है कि हम ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.'

मोनिका ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने हुनर को निखारने पर काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा , "हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करे. हमने अपने कौशल पर काफी मेहनत की है और अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

उन्होंने कहा , "टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और तकनीकी तौर पर भी हम कम नहीं है. हमें ओलंपिक का इंतजार है ."

मोनिका
मोनिका

रानी रामपाल ने कही ये बात

इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा था कि, "मैं भावविभोर हूं कि हॉकी इंडिया ने सर्वोच्च पुरस्कार के लिए मेरा नाम भेजा. उनके लगातार समर्थन से टीम को और मुझे अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली है."

उन्होंने कहा, "मैं वंदना और मोनिका को बधाई देती हूं जो अर्जुन पुरस्कार की हकदार है.महिला टीम से दो खिलाड़ियों को नामांकन मिलना इस बात का सबूत है कि टीम सही दिशा में बढ रही है.इससे हमें आगे और अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलेगी."

देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिये एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 के बीच का प्रदर्शन आधार रहेगा. इस दौरान रानी की कप्तानी में भारत ने 2017 में महिला एशिया कप जीता और 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.