मध्यप्रदेश : इटारसी से होशंगाबाद लौटते समय NH 69 पर होशंगाबाद-इटारसी के बीच स्विफ्ट कार और बुलेरो की टक्कर में चारो हॉकी खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
इन खिलाड़ियों ने रविवार को सिवनी - जबलपुर से मैच खेला था. जिसके बाद ये अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए इटारसी गए हुए थे, वहां से वापस लौटते समय आज सुबह खिलाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया.
मृतक खिलाड़ी
शाहनवाज खान इंदौर
आदर्श हरदुआ, इटारसी
आशीष लाल,जबलपुर
अनिकेत,ग्वालियर