ETV Bharat / sports

लिवरपूल के साथ जोल मैटिप ने बढ़ाया अपना करार - जोल मैटिप

डिफेंडर जोल मैटिप ने फुटबॉल क्लब लिवरपूल के साथ अपना करार बढ़ाया है. जोल अब 2024 तक क्बल के साथ बने रहेंगे.

LIVERPOOL
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 12:04 PM IST

लंदन : डिफेंडर जोल मैटिप ने इंग्लिश क्लब लिवरपूल के साथ नया करार किया है. क्लब ने हालांकि, उनके नए करार की अवधि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मैटिप अब 2024 तक लिवरपूल के साथ बने रहेंगे.

मैटिप 2016 में जर्मन क्लब शाल्के से फ्री ट्रांसफर पर लिवरपूल में शामिल हुए थे. वे शाल्के की यूथ टीम का हिस्सा थे और क्लब की सीनियर टीम के लिए कुल 194 मैच खेले.

जोल मैटिप
जोल मैटिप

28 वर्षीय मैटिप ने लिवरपूल के लिए अब तक कुल 107 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान पांच गोल भी दागे हैं.

ये भी पढ़े- 'आज की टीम में बने रहने के लिए रोज होता है संघर्ष'

क्लब ने मैटिप के हवाले से बताया, "लंबे समय तक क्लब का हिस्सा बने रहकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. हमारे पास एक युवा और प्रतिभाशाली टीम है और मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी जीत की भूखा है. हमें पता है जीतकर कैसा महसूस होता है और हम दोबारा उसे महसूस करना चाहते हैं."

चोट के कारण मैटिप पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे.

लंदन : डिफेंडर जोल मैटिप ने इंग्लिश क्लब लिवरपूल के साथ नया करार किया है. क्लब ने हालांकि, उनके नए करार की अवधि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मैटिप अब 2024 तक लिवरपूल के साथ बने रहेंगे.

मैटिप 2016 में जर्मन क्लब शाल्के से फ्री ट्रांसफर पर लिवरपूल में शामिल हुए थे. वे शाल्के की यूथ टीम का हिस्सा थे और क्लब की सीनियर टीम के लिए कुल 194 मैच खेले.

जोल मैटिप
जोल मैटिप

28 वर्षीय मैटिप ने लिवरपूल के लिए अब तक कुल 107 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान पांच गोल भी दागे हैं.

ये भी पढ़े- 'आज की टीम में बने रहने के लिए रोज होता है संघर्ष'

क्लब ने मैटिप के हवाले से बताया, "लंबे समय तक क्लब का हिस्सा बने रहकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. हमारे पास एक युवा और प्रतिभाशाली टीम है और मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी जीत की भूखा है. हमें पता है जीतकर कैसा महसूस होता है और हम दोबारा उसे महसूस करना चाहते हैं."

चोट के कारण मैटिप पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे.

Intro:Body:



लिवरपूल के साथ जोल मैटिप ने बढ़ाया अपना करार



डिफेंडर जोल मैटिप ने फुटबॉल क्लब लिवरपूल के साथ अपना करार बढ़ाया है. जोल अब 2024 तक क्बल के साथ बने रहेंगे.





लंदन : डिफेंडर जोल मैटिप ने इंग्लिश क्लब लिवरपूल के साथ नया करार किया है. क्लब ने हालांकि, उनके नए करार की अवधि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मैटिप अब 2024 तक लिवरपूल के साथ बने रहेंगे.



मैटिप 2016 में जर्मन क्लब शाल्के से फ्री ट्रांसफर पर लिवरपूल में शामिल हुए थे. वे शाल्के की यूथ टीम का हिस्सा थे और क्लब की सीनियर टीम के लिए कुल 194 मैच खेले.



28 वर्षीय मैटिप ने लिवरपूल के लिए अब तक कुल 107 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान पांच गोल भी दागे हैं.



क्लब ने मैटिप के हवाले से बताया, "लंबे समय तक क्लब का हिस्सा बने रहकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. हमारे पास एक युवा और प्रतिभाशाली टीम है और मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी जीत की भूखा है. हमें पता है जीतकर कैसा महसूस होता है और हम दोबारा उसे महसूस करना चाहते हैं."



चोट के कारण मैटिप पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.