ETV Bharat / sports

जिदान चाहते हैं, ला लीगा में बने रहे मेसी - ​​Lionel Messi

लियोनेल मेसी बार्सिलोना के साथ 2021 में खत्म हो रहे अपने रार को विस्तार देने के मूड में नहीं हैं लेकिन रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान चाहते हैं कि वो स्पेनिश फुटबॉल में बने रहें.

जिदान, मेसी
जिदान, मेसी
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:22 PM IST

मैड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि वो चाहते हैं कि बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने क्लब में बने रहें. मेसी को लेकर ऐसी खबरें हैं कि अब वो अपना करार खत्म होने के बाद बार्सिलोना क्लब को छोड़ सकते हैं.

स्पेनिश मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल के मेसी 2021 के बाद बार्सिलोना के साथ अपने करार को विस्तार देने के मूड में नहीं हैं. मेसी करार खत्म होने के बाद क्लब छोड़ने का मन बना रहे हैं. उनका करार अगले साल खत्म हो रहा है. ये करार 2017 में साइन किया गया था जिसके बाद से ये अब 2021 में खत्म होगा.

रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान
रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान

जिदान ने गुरुवार रात गेटाफे पर रियल मैड्रिड की 1-0 की जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,"मुझे नहीं पता कि क्या होगा. लेकिन हमें उम्मीद है कि नहीं, क्योंकि वो इस लीग में हैं और हम भी इस लीग में सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं."

बार्सिलोना की टीम ला लीगा खिताब की रेस में रियल मैड्रिड से चार अंक ही पीछे है जबकि अभी पांच मैच और खेले जाने बाकी हैं.

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

मेसी ने हाल ही में अपने करियर का 700वां गोल किया है. उन्होंने ये उपलब्धि स्पेनिश लीग में एटलेटिको मैड्रिड के साथ खेले गए मैच में हासिल की थी जो 2-2 से ड्रॉ रहा था.

अपने जेंटलमेन स्वभाव को लेकर जाने जाने वाले मेसी ने पिछले साल से ही क्लब के बारे में खुलकर बोलना शुरू किया है.

जनवरी में उन्होंने बार्सिलोना के खेल निदेशक एरिक एबाइडल पर निशाना साधा था, जब निदेशक ने कहा था कि कुछ खिलाड़ियों के चाहने की वजह से कोच अर्नेस्टो को बर्खास्त कर दिया गया था.

एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में मेसी ने कहा था कि टीम इस सीजन चैंपियंस लीग नहीं जीत सकती क्योंकि हमारी टीम अच्छी नहीं है.

मैड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि वो चाहते हैं कि बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने क्लब में बने रहें. मेसी को लेकर ऐसी खबरें हैं कि अब वो अपना करार खत्म होने के बाद बार्सिलोना क्लब को छोड़ सकते हैं.

स्पेनिश मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल के मेसी 2021 के बाद बार्सिलोना के साथ अपने करार को विस्तार देने के मूड में नहीं हैं. मेसी करार खत्म होने के बाद क्लब छोड़ने का मन बना रहे हैं. उनका करार अगले साल खत्म हो रहा है. ये करार 2017 में साइन किया गया था जिसके बाद से ये अब 2021 में खत्म होगा.

रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान
रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान

जिदान ने गुरुवार रात गेटाफे पर रियल मैड्रिड की 1-0 की जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,"मुझे नहीं पता कि क्या होगा. लेकिन हमें उम्मीद है कि नहीं, क्योंकि वो इस लीग में हैं और हम भी इस लीग में सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं."

बार्सिलोना की टीम ला लीगा खिताब की रेस में रियल मैड्रिड से चार अंक ही पीछे है जबकि अभी पांच मैच और खेले जाने बाकी हैं.

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

मेसी ने हाल ही में अपने करियर का 700वां गोल किया है. उन्होंने ये उपलब्धि स्पेनिश लीग में एटलेटिको मैड्रिड के साथ खेले गए मैच में हासिल की थी जो 2-2 से ड्रॉ रहा था.

अपने जेंटलमेन स्वभाव को लेकर जाने जाने वाले मेसी ने पिछले साल से ही क्लब के बारे में खुलकर बोलना शुरू किया है.

जनवरी में उन्होंने बार्सिलोना के खेल निदेशक एरिक एबाइडल पर निशाना साधा था, जब निदेशक ने कहा था कि कुछ खिलाड़ियों के चाहने की वजह से कोच अर्नेस्टो को बर्खास्त कर दिया गया था.

एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में मेसी ने कहा था कि टीम इस सीजन चैंपियंस लीग नहीं जीत सकती क्योंकि हमारी टीम अच्छी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.